Indian Grammy Award Winners: ग्रैमी के लिए पीएम मोदी का गाना नॉमिनेट, जानें अब तक किन भारतीयों ने अपने नाम किया है ये खिताब
दिग्गज सितार वादक और कंपोजर पंडित रवि शंकर अपने पूरे करियर में 10 बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. साल 1973 में पंडित रविशंकर को 'द कॉन्सर्ट फॉर बांगलादेश' के लिए ग्रैमी से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें तीन बार और ग्रैमी अवॉर्ड का खिताब मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में जन्मे आर्केस्ट्रा कंडक्टर जुबीन मेहता पूरी दुनिया में फेमस हैं. उन्हें पांच बार ग्रेमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्हें सबसे पहला अवॉर्ड साल 1981 में Isaac Stern 60th Anniversary Celebration के लिए मिला था. उन्हें दो कैटेगरी में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.
म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ka Divine Tides के लिए इसी साल ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे पहले साल 2015 और साल 2022 में दो बार वह इस अवॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं.
पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अपने म्यूजिक के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है. साल 1993 में उन्होंने A Meeting by the River एल्बम के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड जीता था.
दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें ये अवॉर्ड विदेशी फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो अलग-अलग कैटेगरी में मिला था.
फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन कई बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं. उन्होंने 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए बेस्ट कंटेम्पररी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में साल 2009 में ग्रैमी अवॉर्ड का खिताब जीता था.
सिंगर फाल्गुनी शाह भी ग्रैमी विनर्स की लिस्ट में जुड़ी चुकी हैं. उन्हें साल 2022 में 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए बेस्ट चिल्ड्रेन्स कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -