Mira Kapoor ने अपनी मॉम इन-लॉ के लिए किया स्वीट पोस्ट, इन सास-बहू के बीच भी है ज़बरदस्त कनेक्शन
शाहीद कपूर (Shahid Kapoor) से शादी के बाद मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने कम समय में ही घर के सभी सदस्यों का दिल जीत लिया. खासकर अपनी सासू मां और शाहिद की मां नीलिमा अजीम के वह काफी करीब हैं. वैसे बॉलीवुड में और भी कई सास बहू की जोड़ी है जो आपस में प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने अपनी मॉम इन-लॉ के लिए उनके बर्थडे पर एक स्वीट पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. मीरा ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मॉम नीलिमा अजीम. प्यार से सराबोर, दिल से यंग और डांसिंग दिवा! मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पिछले साल यानी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी. इस एक साल में एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां का दिल जीत लिया. वह उनकी काफी इज्जत करती हैं और मां की तरह चाहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा भी अपनी सास और हबी निक की मां डेनिस जोनस के साथ दोस्ती भरी बॉन्डिंग रखती हैं. दोनों अक्सर पार्टीज में एक साथ एन्जॉय करते नजर आती हैं.
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन भी एक-दूसरे के बहुत क़रीब हैं. दोनों को अकसर एक-दूजे के लिए सपोर्ट में खड़े होते हुए देखा गया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी भी एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस एक मां की तरह उनका ख़्याल रखती हैं.
आलिया भट्ट और नीतू कपूर का रिश्ता भी बेहद प्यार है. दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए केयर और प्यार जताते देखा गया है. नीतू कपूर अपनी बहू आलिया को बहुत मानती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -