एक्सप्लोरर
Ali Fazal House: मुंबई में बेहद आलीशान है अली फजल का आशियाना, देखिए 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया के घर की Inside तस्वीरें
Ali Fazal Home: एक्टर अली फजल ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की सीरीज के बारे में नहीं बल्कि उनके लग्जरी घर की धलक दिखाएंगे..

देखिए अली फजल के घर की तस्वीरें
1/7

अली फजल ने कुछ वक्त पहले Square Yards नाम की एक रियल एस्टेट वेबसाइट के लिए एक वीडियो में फैंस को अपने घर की सैर करवाई थी.
2/7

वीडियो की शुरुआत में अली के घर का लिविंग रूम दिखाई देता है. जो काफी बड़ा और सुंदर है.इसके एक हिस्से में लाउंजिंग एरिया है और दूसरे में 5-सीटर डाइनिंग टेबल के साथ लाइब्रेरी बनाई गई है.
3/7

घर का ये रास्ता एक्टर के बेडरूम तक जाता है. जिसे चार्ली चैपलिन और बाकी पुरानी फिल्मों के फ्रेम वाले पोस्टरों से कवर किया गया है.
4/7

इसके अलावा घर की एक दीवार पर ब्लैकबोर्ड भी बनाया गया है. जिसपर अली अपने विचार को लिखते हैं.
5/7

घर के इस कोने में अली अक्सर किताबें पढ़ते हैं और अपनी फिल्मों के किरदार पर काम करते हैं.
6/7

बात करें अली के बेडरूम की तो वो काफी कोजी और सुंदर है. जिसमें पहले सिंगल बेड लगा हुआ था. वहीं कमरे में भी एक बालकनी बनी है. जिसमें शहर का सुंदर नजारा दिखता है.
7/7

बता दें कि इस घर में अली फजल तीन साल से अधिक समय से रह रहे हैं. ये घर उनके लिए बहुत ही लकी और खास है. क्योंकि उनकी मां इसी घर में रहती थीं. जिनकी इसी साल जून में मृत्यु हो गई थी.
Published at : 05 Dec 2022 06:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
