एक्सप्लोरर
Pankaj Tripathi House: रियल लाइफ में बेहद सादी है ‘मिर्जापुर’ के ‘कालीन भैया’ की लाइफ, देखें पंकज त्रिपाठी के आशियाने की झलक
Pankaj Tripathi इन दिनों अपनी सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो आलीशान हवेली में रहकर मिर्जापुर शहर पर राज करते हैं. लेकिन असल में वो बेहद सादी जिंदगी जीते हैं.
![Pankaj Tripathi इन दिनों अपनी सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो आलीशान हवेली में रहकर मिर्जापुर शहर पर राज करते हैं. लेकिन असल में वो बेहद सादी जिंदगी जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/ba526bbef5795a5a43f372d6898d131d1718106528742276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से पर्दे पर धमाल मचाते हैं बल्कि रियल लाइफ में उनकी सादगी भी फैंस को खूब भाती है. इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर मुंबई वाले आलीशान घर की झलक दिखा रहे हैं. जहां आपको मॉर्डन के साथ गांव की भी झलक देखने को मिलेगी. नीचे देखिए तस्वीरें.....
1/8
![पंकज त्रिपाठी मुंबई के एक पॉश एरिया में अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वो कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/cfb397d138aeeb3871866f49e7bca787312b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी मुंबई के एक पॉश एरिया में अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वो कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.
2/8
![पंकज त्रिपाठी का ये घर पूरी तरह से मार्बल फ्लोरिंग के साथ तैयार किया गया है. जिसकी एंट्रेंस पर ब्राउन वुडन डोर लगा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/926e142498d0c2bf5a9aa18addb4e0134bef1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी का ये घर पूरी तरह से मार्बल फ्लोरिंग के साथ तैयार किया गया है. जिसकी एंट्रेंस पर ब्राउन वुडन डोर लगा है.
3/8
![पंकज के घर में एंट्री करते ही आपको उनके मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. जहां एक्टर अक्सर फैमिली संग पूजा करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/985f37efcfda088ac2fa38c5c218086ae4b18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज के घर में एंट्री करते ही आपको उनके मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. जहां एक्टर अक्सर फैमिली संग पूजा करते हैं.
4/8
![ये पकंज त्रिपाठी के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर ग्रे शेड के सोफे लगाए गए हैं. इसके पीछे आपको एक बड़ी सी बालकनी भी देखने को मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/d30b1abea012711b0cc2cc77027a23996079e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये पकंज त्रिपाठी के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर ग्रे शेड के सोफे लगाए गए हैं. इसके पीछे आपको एक बड़ी सी बालकनी भी देखने को मिलेगी.
5/8
![एक्टर के घर में एक बड़ी सी बालकनी है. जिसे वुडन फ्लोरिंग और छोटे-छोटे पौधों के साथ डेकोरेट किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/9c7b1234b98c86ab6bfcb0c7e71caa335e06c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर के घर में एक बड़ी सी बालकनी है. जिसे वुडन फ्लोरिंग और छोटे-छोटे पौधों के साथ डेकोरेट किया गया है.
6/8
![वहीं एक्टर ने अपने इस घर में शानदार फर्नीचर के एक खाट भी बिछा रखी है. दरअसल एक्टर ने बहुत नीचे से उठकर सफलता हासिल की है. इसलिए वो कभी भी खुद पर घमंड नहीं करते और सादगी से जीवन जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/c4a53d66c1021bc47f4b5b99ea15b4f86e2c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक्टर ने अपने इस घर में शानदार फर्नीचर के एक खाट भी बिछा रखी है. दरअसल एक्टर ने बहुत नीचे से उठकर सफलता हासिल की है. इसलिए वो कभी भी खुद पर घमंड नहीं करते और सादगी से जीवन जीते हैं.
7/8
![पंकज त्रिपाठी ने घर की दीवारों पर अपनी और पत्नी की एक खूबसूरत पेंटिंग भी लगा रखी है. बता दें कि एक्टर ने सालों पहले लव मैरिज की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/800ebff5c8e6ee9e14b9f0e898938ad6bd981.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी ने घर की दीवारों पर अपनी और पत्नी की एक खूबसूरत पेंटिंग भी लगा रखी है. बता दें कि एक्टर ने सालों पहले लव मैरिज की थी.
8/8
![बता दें कि पंकज त्रिपाठी जल्दी ही ‘मिर्जापुर 3’ के जरिए भौकाल मचाने वाले हैं. सीरीज का तीसरा पार्ट 5 जुलाई को रिलीज होगा. जिसका ऐलान आज ही किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/cc85398d9e2158882fee64a551417cf663d0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि पंकज त्रिपाठी जल्दी ही ‘मिर्जापुर 3’ के जरिए भौकाल मचाने वाले हैं. सीरीज का तीसरा पार्ट 5 जुलाई को रिलीज होगा. जिसका ऐलान आज ही किया गया है.
Published at : 11 Jun 2024 05:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)