Pankaj Tripathi House: रियल लाइफ में बेहद सादी है ‘मिर्जापुर’ के ‘कालीन भैया’ की लाइफ, देखें पंकज त्रिपाठी के आशियाने की झलक
पंकज त्रिपाठी मुंबई के एक पॉश एरिया में अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वो कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंकज त्रिपाठी का ये घर पूरी तरह से मार्बल फ्लोरिंग के साथ तैयार किया गया है. जिसकी एंट्रेंस पर ब्राउन वुडन डोर लगा है.
पंकज के घर में एंट्री करते ही आपको उनके मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. जहां एक्टर अक्सर फैमिली संग पूजा करते हैं.
ये पकंज त्रिपाठी के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर ग्रे शेड के सोफे लगाए गए हैं. इसके पीछे आपको एक बड़ी सी बालकनी भी देखने को मिलेगी.
एक्टर के घर में एक बड़ी सी बालकनी है. जिसे वुडन फ्लोरिंग और छोटे-छोटे पौधों के साथ डेकोरेट किया गया है.
वहीं एक्टर ने अपने इस घर में शानदार फर्नीचर के एक खाट भी बिछा रखी है. दरअसल एक्टर ने बहुत नीचे से उठकर सफलता हासिल की है. इसलिए वो कभी भी खुद पर घमंड नहीं करते और सादगी से जीवन जीते हैं.
पंकज त्रिपाठी ने घर की दीवारों पर अपनी और पत्नी की एक खूबसूरत पेंटिंग भी लगा रखी है. बता दें कि एक्टर ने सालों पहले लव मैरिज की थी.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी जल्दी ही ‘मिर्जापुर 3’ के जरिए भौकाल मचाने वाले हैं. सीरीज का तीसरा पार्ट 5 जुलाई को रिलीज होगा. जिसका ऐलान आज ही किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -