कभी होटल में वेटर की नौकरी करता था ये स्टार, आज फिल्मों के साथ वेब सीरीज का भी बना किंग, नेटवर्थ सुन उड़ेंगे होश
हम बात कर रहे हैं बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी की. जिनका नाम आज के दौर के शानदार एक्टर्स में शुमार हैं. कभी छोटे-छोटे किरदार और छुटमुट नौकरियों से घर परिवार चलाने वाला ये एक्टर आज फिल्म इंडस्ट्री के रिच सेलिब्रिटिज में शुमार है. पंकज त्रिपाठी के पास ना सिर्फ मुंबई में अच्छा घर है बल्कि वो लग्जरी गाड़ियों के मालिक होने के साथ स्टार्टअप्स में भी निवेश करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पंकज त्रिपाठी ने यहां तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया. एक वक्त तो उनकी जिंदगी में ऐसा था, जब वो गुजारे के लिए एक होटल में वेटर की नौकरी करते थे.
फिर जब पंकज त्रिपाठी मुंबई आए तो यहां भी उन्होंने खूब संघर्ष झेला. ऐसे में करियर के शुरुआत में पंकज त्रिपाठी अपने टैलेंट के मुताबिक काम हासिल नहीं कर पाए और इसी वजह से उनका संघर्ष लंबा खिंचता चला गया.
लेकिन ‘रन’, ‘ओमकारा’ और फिर ‘अग्निपथ’ में अपनी अदाकारी का जलवा उन्होंने थोड़े से स्क्रीन टाइम से ही दर्शकों को दिखा दिया. इसके बाद ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में कसाई ‘सुल्तान कुरैशी’ के किरदार में उन्हें पहचान दिला दी.
पंकज त्रिपाठी ने जितनी शोहरत फिल्मों में कमाई उनका उतना ही बोलबाला ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी है. मिर्जापुर के कालीन भैया हों या फिर सेक्रेड गेम्स में शानदार अदाकारी पंकज त्रिपाठी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज त्रिपाठी नेटवर्थ करीब पचास करोड़ रुपये के आसपास है.
पंकज त्रिपाठी की इनकम का मेन सोर्स फिल्म्स और एक्टिंग ही है. साथ ही वो एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. खबरों के मुताबिक पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर के लिए दस करोड़ और सेक्रेड गेम्स के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके अलावा वो कई ब्रांड्स के लिए भी एडवर्टाइजमेंट फेस हैं.
वहीं पंकज त्रिपाठी के पास मुंबई में एक घर हैं और उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं. एक्टर ने अपनी आय से इन्वेस्टमेंट भी किए हैं. 2022 में पंकज त्रिपाठी ने एक एग्रीटेक स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -