एक्सप्लोरर
‘कालीन भैया’, ‘गुड्डू पंडित’ या फिर ‘मुन्ना भैया’, कौन है ‘मिर्जापुर’ का सबसे रईस एक्टर ?
Mirzapur 3: वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ के दोनों पार्ट्स को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. अब हर कोई इसके तीसरे सीजन के रिलीज का इंताजर कर रहा है. जिसका ऐलान तो हो चुका है लेकिन अभी डेट की घोषणा नहीं हुई.
![Mirzapur 3: वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ के दोनों पार्ट्स को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. अब हर कोई इसके तीसरे सीजन के रिलीज का इंताजर कर रहा है. जिसका ऐलान तो हो चुका है लेकिन अभी डेट की घोषणा नहीं हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/893388f16b844d2d60a65207cb2877571716471892589276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज होने से पहले हम आपको ‘कालीन भैया’, ‘गुड्डू पंडित’ और ‘मुन्ना भैया’ की लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर इन तीनों स्टार्स में से सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं......
1/6
![कालीन भैया अका पंकज त्रिपाठी – सबसे पहले बात करते हैं सीरीज में कालीन भैया बनकर सभी के दिलों पर राज करने वाले नैचुरल एक्टर पंकज त्रिपाठी की. जिन्होंने सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भौकाल मचा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/e7a7cbdf89b59aa282f082a58a697a797c9c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कालीन भैया अका पंकज त्रिपाठी – सबसे पहले बात करते हैं सीरीज में कालीन भैया बनकर सभी के दिलों पर राज करने वाले नैचुरल एक्टर पंकज त्रिपाठी की. जिन्होंने सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भौकाल मचा दिया था.
2/6
![पकंज त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल झेला है. लेकिन आज एक्टर बॉलीवुड में सफलता का शिखर छू चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही सालों में पंकज 45 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/1da74cfbe65526c622ba92b2bb39b1e81603e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पकंज त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल झेला है. लेकिन आज एक्टर बॉलीवुड में सफलता का शिखर छू चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही सालों में पंकज 45 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
3/6
![गुड्डू पंडित अका अली फजल – ‘मिर्ज़ापुर’ में गुड्डू पंडित बनकर अली फजल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. उनकी दमदार एक्टिंग को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/869d0eeb9eacec683189d7ab8bf2bfb93f2fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुड्डू पंडित अका अली फजल – ‘मिर्ज़ापुर’ में गुड्डू पंडित बनकर अली फजल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. उनकी दमदार एक्टिंग को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया.
4/6
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए की है. एक्टर के पास BMW 3 Series GT, Mercedes Benz GLE 250 D, Audi A4 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/95d563bb888b610b24c9a16be1be762fab30c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए की है. एक्टर के पास BMW 3 Series GT, Mercedes Benz GLE 250 D, Audi A4 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
5/6
![दिव्येंदु शर्मा अका मुन्ना भैया – फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से फेम पाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा सीरीज में कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया का रोल निभाया था. ये किरदार भी खूब चर्चा में रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/d33ea7d07704374c8b6c54a4cc28669cc042c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्येंदु शर्मा अका मुन्ना भैया – फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से फेम पाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा सीरीज में कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया का रोल निभाया था. ये किरदार भी खूब चर्चा में रहता है.
6/6
![रिपोर्ट के मुताबिक दिव्येंदु शर्मा के पास 14 करोड़ रुपए के करीब संपत्ति है. एक्टर सीरीज के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से नाम कमा चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/ae6e832f3934effda03b02772d28837c6ea2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक दिव्येंदु शर्मा के पास 14 करोड़ रुपए के करीब संपत्ति है. एक्टर सीरीज के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से नाम कमा चुके हैं.
Published at : 23 May 2024 07:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)