एक्सप्लोरर
Prajakta Koli Wedding: शादी के बंधन में बंधीं 'मिसमैच्ड' एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली, देखें फर्स्ट वेडिंग फोटोज
Prajakta Koli Wedding Pics: प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइन पार्टनर वृषांक खनाल संग शादी कर ली है. कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

'मिसमैच्ड' एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने आज यानी 25 फरवरी 2025 को वृषांक खनाल से शादी रचा ली है. 13 सालों की डेटिंग के बाद कपल अब ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं. उनकी वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं.
1/7

अपनी शादी पर प्राजक्ता कोली ने डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्राइडल लहंगा पहना था. पारिजात पैटर्न और पिचवाई पेंटिंग के साथ सेज और गोल्डन लहंगे में एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही थीं.
2/7

खूबसूरत लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी पेयर की थी. गले में हैवी नेकलेस, कानों में ईयररिंग्स और माथे पर मांग टीका सजाए वे बहुत प्यारी लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने हाथों में खूब सारी चूड़ियां भी पहनी थी.
3/7

इस दौरान प्राजक्ता ने अपने बाल खुले रखे और मेकअप मिनिमल रखा. इस लुक में एक्ट्रेस एक क्लासी ब्राइड नजर आईं.
4/7

अनीता डोंगरे के ही डिजानर किए गए आईवरी शेरवानी में दूल्हे राजा भी खूब जच रहे थे. सिर पर पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा लगाए वृषांक बेहद हैंडसम दिख रहे हैं.
5/7

शादी की तस्वीरों में कपल को साथ फेरे लेते और एक-दूसरे को प्यार से निहारते देखा जा सकता है.
6/7

एक फोटो में प्राजक्ता पति वृषांक का हाथ थामे दिखाई दीं. इन फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- '25.02.2025.'
7/7

फैंस प्राजक्ता और वृषांक की वेडिंग फोटोज पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'अब तक की सबसे खूबसूरत ब्राइड.' दूसरे ने लिखा- 'बहुत बधाई.'
Published at : 25 Feb 2025 09:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion