In Pics: 'मिस लवली' से लेकर 'फायर' तक, वो फिल्में जिन्हें भूलकर भी ना देखें किसी के साथ
फायर - दीपा मेहता के द्वारा बनाई गई ये फिल्म में दो महिलाओं के बीच समलैंगिक रिश्ते पर बनी है. इन महिलाओं का रिश्ता देवरानी और जेठानी का होता है. फिल्म के रिलीज क वक्त इसका काफी ज्यादा विरोध किया गया था. जिसके बाद इस बैन कर दिया गया. ये फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुलाल – (यूट्यूब) – इस फिल्म को शुरूआत में बोर्ड ने खारिज कर दिया था. फिर बाद में फिल्म को चार कट के साथ 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था. फिल्म के निर्देशक ने इस बारे में बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, इसमें हमारे राष्ट्रीय गीत 'जन गण मन' का एक सीन था, जिसे भी काट दिया गया था. इसके अलावा कुछ और भी मामूली कट थे जहां सिगरेट का ब्रांड दिखाई दे रहा था. बोर्ड किसी भी सिगरेट या शराब के ब्रांड का नाम नहीं दिखाने को लेकर सख्त है.
मिस लवली (अमेज़न प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी+) - बोल्ड स्क्रिप्ट के साथ बनी ये फिल्म आपको 1980 के दशक के मध्य में मुंबई में सी-ग्रेड फिल्मों की अंडरबेली में ले जाती है. जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निहारिका सिंह ने अहम रोल निभाया था.
मातृभूमि – बॉलीवुड में महिलाओं और उनके प्रति होने वाले अन्याय पर कई फिल्में बनी हैं, ऐसे ही ये फिल्म कन्या भ्रूणहत्या की परंपरा पर प्रकाश डालती है जो आपके दिमाग पर एक गहरी छाप छोड़ देगी.
चांदनी बार – (एमएक्स प्लेयर) – ये फिल्म आपको मुंबई की अंधेरी दुनिया को दिखाती है. जिसे मधुर भंडारकर ने बनाया था. इस फिल्म में तब्बू को देखा गया . जो एक बार डांसर बनी थीं. पूरी फिल्म उनकी लाइफ के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है.
देव डी – (नेटफ्लिक्स) – ‘देव डी’ एक क्लासिक रोमांटिक कहानी पर आधारित है. जिसे अनुराग कश्यप ने बनाया था. फिल्म में थोड़ा बोल्ड कंटेट था. जिसकी वजह से इसकी रिलीज में काफी आपत्ति जताई गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -