एक्सप्लोरर
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर 'काली' बन छाई नेपाल की Sophiya Bhujel, तस्वीरें हो रही वायरल
Miss Universe 2023: इस साल मिस यूनिवर्स पेजेंट में दुनियाभर की कंटेस्टेंट ने कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान अपने लुक से ध्यान खींचा. नेपाल की कंटेस्टेंट का लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

नेपाल की सोफिया भुजेल मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर 'काली' बन छाई (इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
1/6

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2023 में नेपाल को रिप्रेजेंट कर रहीं मॉडल सोफिया भुजेल कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान स्टेज पर मां काली के अवतार में पहुंची थीं. उनके इस लुक को देख वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए (इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
2/6

नेपाल को परंपराओं और देवी पूजा की भूमि के रूप में जाना जाता है. ऐसे में मिस यूनिवर्स के मंच पर सोफिया ने न सिर्फ अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि अपने देश की संस्कृति से दुनिया को वाकिफ भी करवाया.(इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
3/6

एक देवी के रूप में मंच पर चलने के बाद से उनका यह लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और अलग-अलग देशों से लोग उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.(इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
4/6

सोफिया भुजेल को 25 अगस्त, 2022 को मिस यूनिवर्स नेपाल 2022 का ताज पहनाया गया था.(इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
5/6

उन्होंने काठमांडू से ही बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक तक की पढ़ाई है. मिस यूनिवर्स में नेपाल का प्रतिनिधित्व करने से पहले उन्होंने 17 मार्च, 2022 को, मिस इको इंटरनेशनल 2022 में नेपाल को प्रेजेंट किया था. (इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
6/6

उनका जन्म और पालन-पोषण नेपाल के काठमांडू में हुआ.(इंस्टाग्राम/mun_missuniversenepal)
Published at : 16 Jan 2023 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राज्य
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion