किस एक्टर ने दी थी पहली 100 करोड़ी फिल्म? तोड़ा था 'शोले' का रिकॉर्ड
डिस्को डांसर पहली इंडियन फिल्म है जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. बब्बर सुभाष द्वारा निर्देशित, म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर में मिथुन चक्रवर्ती ने अनिल उर्फ जिमी की भूमिका निभाई थी जो एक स्ट्रीट सिंगर होता है और फिर वो डिस्को स्टार बन जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिस्को डांसर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन ओवरसीज में तो इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. खासतौर पर सोवियत संघ में फिल्म ने खूब नोट छापे थे.
1984 में रूस में रिलीज़ होने पर, डिस्को डांसर ने 60 मिलियन रूबल (लगभग 94.28 करोड़ रुपये) की अनुमानित ग्रॉस कलेक्शन किया था. उस दौरान फिल्म के 12 करोड़ टिकट बिके थे. इससे डिस्को डांसर की दुनिया भर में कुल कमाई 100.68 करोड़ रुपये हो गई थी.
1984 तक, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म सिप्पी की आइकॉनिक शोले थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं डिस्को डांसर ने इसससे तीन गुना से ज्यादा का कलेक्शन कर दिया और एक दशक तक ये रिकॉर्ड कायम रखा था. बाद में ‘हम आपके हैं कौन’ ने इस रिकॉर्ड तोड़ा था.
इसी के साथ मिथुन चक्रवर्ती 100 करोड़ रुपये की हिट देने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए थे. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी तब तक ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए थे और तीनों खान अगले एक दशक तक ऐसा नहीं कर पाए थे.
डिस्को डांसर में राजेश खन्ना, किम यशपाल और ओम पुरी भी थे. लेकिन मिथुन के साथ, फिल्म के असली सितारे संगीतकार बप्पी लाहिड़ी थे, जिनकी देसी डिस्को धुनों ने दुनिया भर के दर्शकों पर जादू चला दिया था.
डिस्को डांसर एक स्लीपर हिट थी. मिथुन उस समय ए-लिस्टर नहीं थे, राजेश खन्ना का सितारा फीका पड़ गया था और किम एक न्यूकमर थीं. फिर भी, यह फिल्म बॉलीवुड में एक शानदार छाप छोड़ने में कामयाब रही
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -