Mithun Chakraborty: करियर के शुरुआती दिनों में फुटपाथ पर सोए, सुसाइड का भी आया ख्याल, बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' की स्ट्रगल स्टोरी सुन दहल जाएंगे
मिथुन चक्रवर्ती को इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल का सामना करना पड़ा. एक्टर ने ईटीसी को दिए इंटरव्यू में हाल ही में खुलासा किया कि एक समय तो ऐसा था कि उन्हें सोने के लिए भी जगह नहीं मिलती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिथुन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं उन्हें संघर्ष के दिन नहीं कहूंगा क्योंकि बहुत से बच्चे आगे बढ़ने की उम्मीद खो सकते हैं. स्ट्रगल हर कोई करता है लेकिन मेरा स्ट्रगल इतना ज्यादा है कि... मैं सचमुच फुटपाथ से आया हूं.'
मिथुन ने आगे बताया, 'मैंने बंबई में कई दिन बिताए हैं जहां मैं फाइव गार्डन में सोता था. कभी-कभी मैं हॉस्टल के बाहर सो जाता था. उस दौरान मेरे एक दोस्त ने मुझे माटुंगा जिमखाना की मेंबरशिप दिलाई थी, ताकि मैं वहां सुबह सुविधाओं का उपयोग कर सकूं.'
मिथुन ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस दौरान में एक टाइम खाना खाता था. मुझे कई बार खयाल आया कि मैं कोलकाता वापस चला जाऊं.
उन्होंने इसी इंटरव्यू में आगे बताया, एक समय था जब मैंने सोचा था कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा. एक समय तो मैंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था. मैं अपने पॉलिटिकल बैकग्राउंड के कारण कलकत्ता वापस नहीं जा सका.
मिथुन चक्रवर्ती मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पेरेट्ंस काफी रूढ़िवादी थे. जिसके चलते उनका पालन पोषण भी इसी तरीके से हुआ.
मिथुन ने 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया है. इस दशक में मिथुन ने लगभग 110 फिल्में बनाईं.
उनकी फैन फॉलोइंग आज भी काफी अच्छी है. वहीं मिथुन का काम ही है जिसके दम पर उन्होंने अपना अलग फैन बेस तैयार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -