सुपरस्टार जो कभी था हेलेन का असिस्टेंट, जिसके नाम है पहले 6 पैक एब्स का खिताब, अब मिलगा 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड'
16 जून 1950 को कोलकाता में मिथुन चक्रवर्ती का जन्म एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ. इन्होंने ओरिएंट सेमिनरी विषय में बीएससी की डिग्री ली है. इसके बाद कैमिस्ट्री सबजेक्ट से एमएससी किया. लेकिन उसी बीच एक्टिंग का शौक जागा और मिथुन ने पुणे आकर 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (FTII) ज्वाइन कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFTII में डिप्लोमा लेने के बाद भी मिथुन को संघर्ष करना पड़ा. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती दिनों में मिथुन काम की तलाश में कई-कई दिन भूखे रहते थे. कई बार उन्हें फुटपाथ पर भी सोना पड़ा और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
मिथुन चक्रवर्ती का नाम तो आपने खूब सुना होगा लेकिन उनका असली नाम शायद ही पता हो. डीएनए के मुताबिक, मिथुन का असली नाम गौरंगा चक्रवर्ती है और बताया जाता है कि मिथुन मार्शल आर्ट में ब्लैक बैल्ट हैं.
डीएनए के मुताबिक, मिथुन जब नए-नए इंडस्ट्री में आए और एक्टिंग में शुरुआत नहीं की थी. तब वो उस दौर की फेमस एक्ट्रेस और डांसर हेलेन के असिस्टेंट थे. उन्होंने डांस के कई गुण उनसे ही सीखे.
डीएनए के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती पर कई बंगाली लेखकों ने किताबें लिखी हैं. उनकी लाइफ पर रिसर्च की है और उन किताबों की सेल वेस्ट बंगाल के साथ बांग्लादेश में भी खूब है.
मिथुन चक्रवर्ती Cine और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA)के को-फाउंडर हैं. जो उन नए कलाकारों की मदद करता है जो फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करना चाहते हैं.
मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे हीरो हैं जिनके सिक्स पैक एब्स देखने को मिले. बताया जाता है कि इसका ट्रेंड उन्होंने ही इंडस्ट्री में सेट किया और उसके बाद दूसरे एक्टर्स उनसे इंस्पायर हुए.
मिथुन चक्रवर्ती के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिनकी एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती थीं. इनके बाद ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम रहा फिर भी वो मिथुन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. उन फिल्मों में मिथुन की कई फिल्में हिट हुआ करती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -