Birthday Special: एक्टर बनने पहुंचे थे मुंबई बन गए सिंगर, रणबीर-शाहिद हर किसी की बने आवाज, पहचाना क्या?
11 मार्च 1966 को हिमाचल प्रदेश के नहान गांव में मोहित चौहान का जन्म हुआ. इनके पिता की नौकरी ऐसी थी जिसमें अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर होता था इसलिए इनकी पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबचपन से ही मोहित चौहान की रुचि म्यूजिक में रही तो पढ़ाई से ज्यादा उनका झुकाव म्यूजिक में ही रहा है. यंग एज से ही वो हरमोनियम बजाना शुरू कर दिए थे और उन्होंने क्लासिकल गाने की ट्रेनिंग भी ली है. मोहित चौहान गाना गाने के साथ कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा सकते हैं.
म्यूजिक का इतना ज्ञान होने के बाद भी मोहित चौहान एक एक्टर बनने का सपना देखा करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित चौहान ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी. उन्होंने बताया था कि 1995 के आस-पास वो मुंबई आ गए थे और एक्टिंग की दुनिया में नाम बनाना चाहते थे लेकिन बतौर सिंगर लॉन्च हुए और आज भी वो कारवां चल रहा है.
साल 1998 में मोहित चौहान का पहला एल्बम 'बूंदे' आया जिसका गाना 'डूबा-डूबा' और 'पहचान' खूब लोकप्रिय हुआ. मोहित को पहचान फिल्म रंग दे बसंती के गाने 'खून चला' से मिला. साल 2007 में फिल्म जब वी मेट का गाना 'तुम से ही' भी सुपरहिट रहा.
साल 2010 में फिल्म दिल्ली 6 का गाना 'मसककली' के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अवॉर्ड मिला. साल 2011 में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार आई जिसके लगभग सभी गाने मोहित चौहान ने गाए और सभी सुपरहिट रहे. अब मोहित चौहान बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स में से एक बन चुके हैं.
मोहित चौहान ने 'तमाशा' के भी गाने गाए और एमटीवी अनप्लग्ड के गाने लोग यूट्यूब पर भी खूब सुनते हैं. मोहित चौहान ने पहला हिमाचली गाना 'पुछे अम्मा' और 'देवा मेरे' फिल्म सांझ के लिए गाए.
मोहित चौहान ने साल 2012 में प्रार्थना गहलोत के साथ शादी दी थी. गाने के अलावा मोहित चौहान एक फाउंडेशन चलाते हैं जिसके तहत स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल की जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित चौहान ने अब तक 500 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स को जगह-जगह से रेस्क्यू किया है. इसके अलावा हर दिन 250 स्ट्रीट्स डॉग्स को खाना दिया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -