पिंक ड्रेस में नो मेकअप लुक में दिखीं आलिया भट्ट, डबिंग स्टूडियो से सामने आईं ऐसी तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही मां बनने वाली हैं. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की सफलता एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस को शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर 2022 को मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिंक कलर की प्रिंटेड ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही थीं. ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.
एक्ट्रेस ने अपनी पिंक ड्रेस के साथ व्हाइट कलर की बेहद कंफर्टेबल स्लिपर पहनी थी और पोनीटेल बनाई थी. जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह नो मेकअप लुक में थीं.
बता दें आलिया और रणबीर की शादी इसी साल RK हाउस में हुई थी. दोनों की शादी एक प्राइवेट वेडिंग फंक्शन थी.
शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के दो महीने बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी.
हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म मvsमहज 4 हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 425 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें आलिया और रणबीर के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट रिलीज हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -