Pushpa 2 से लेकर Singham Again तक, बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं जबरदस्त फिल्में, तारीख कर लें नोट
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार नजर आएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. इस साल दिवाली 1 नवंबर को है और फिल्म भी इसी दिन रिलीज होनी है.
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर पहले से बज बना हुआ है और फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म छावा विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी जिसका क्लैश अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के साथ होगा.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट 11 अप्रैल 2025 बताई गई है. फिल्म में दोनों एक्टर्स का तड़का देखने को मिलेगा.
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर अगले साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू है लेकिन इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं है.
साजिद नाडियावाला की फिल्म हाउसफुल की रिलीज डेट 6 जून 2025 को लॉक की गई है. अक्षय कुमार समेत कई सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे.
नितेश तिवारी की रामायण पर आधारित ये फिल्म बन रही है. इसकी शूटिंग से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. फिल्म में रणवीर कपूर श्रीराम और साई पल्लवी सीता माता का रोल प्ले कर रही हैं. उम्मीद है कि ये फिल्म दिवाली 2025 तक रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -