Stree 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे इन 7 फिल्मों के सीक्वल, दांव पर लगा है बड़े एक्टर्स का स्टारडम
‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म है. इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अरशद वारसी, जैकलीन, परेश रावल समेत कई सितारे नजर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘हेरा फेरी 3’ का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग को लेकर तमाम खबरें आती रहती हैं. हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है.
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी ‘सिंघम’ का सीक्वल है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. खबर है कि यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी.
‘कांतारा’ की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने इसके सीक्वल की भी घोषणा की थी. ‘कांतारा’ के अगले पार्ट की शूटिंग जारी है, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त रखी गई थी. लेकिन अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ ने भी बंपर कमाई की थी. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब ‘सालार पार्ट 2-शौर्यांग पर्वम’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में दिखे थे. इसके अगले पार्ट ‘एनिमल पार्क’ का इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -