Indian Cinema में कौन सी एक्ट्रेस है सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी? देखें टॉप 10 एजुकेटेड फीमेल स्टार्स की लिस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अब साउथ फिल्मों में भी काम करने लगी हैं. दिशा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में भी नजर आईं. दिशा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपने अभिनय का सिक्का इंडस्ट्री में चलाया है. तापसी की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने न्यू दिल्ली के गुरू तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने डिंपल से हर किसी को दीवाना बनाया है. वो जितनी खूबसूरत दिखती हैं उतनी ही गंभीर पढ़ाई की हैं. प्रीति ने क्रिमिनल साइकोलॉजी से मास्टर्स किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. अगर इनकी एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने USA के टफ्ट यूनिवर्सिटी में बायो-जैनेटिक इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लिया था लेकिन बाद में इकोनॉमिक्स में स्विच कर लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अच्छी एक्ट्रेस हैं, अच्छा गाती हैं और पढ़ाई में भी अच्छी हैं. परी ने मानचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमी में तीन डिग्री हासिल की है.
टीवी इंडस्ट्री से करियर शुरू करने वाली विद्या बालन ने बॉलीवुड को भी कई हिट फिल्में दीं. विद्या के एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को इंडस्ट्री में आए लगभग 10 साल हो गए हैं. कृति अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्होंने पढ़ाई इंजीनियरिंग की है. कृति ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम्यूनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री ली है.
'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. रश्मिका की अगर पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने साइकोलॉजी विषय में स्नातक किया है. इसके अलावा रश्मिका ने जर्नलिज्म का भी कोर्स किया है इंग्लिश लिट्रेचर से मास्टर्स किया है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय हाईपेड एक्ट्रेस हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 ए़डी है जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दीपिका के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने माउंट कर्मल कॉलेज से बैचलर्स किया है. बाद में उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में भी आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था लेकिन एक साल के बाद उन्होंने अपना पूरा समय मॉडलिंग में देने का फैसला लिया.
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी. अगर साई की एजुकेशन की बात करें तो उनहोंने जॉर्जिया से MBBS की डिग्री ली है. साई डॉक्टर हैं लेकिन एक्टिंग में अपना प्रोफेशन शुरू किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -