एक्सप्लोरर
Most Popular Actress Of April 2024: कृति सेनन -कियारा आडवानी ने करीना कपूर को छोड़ा पीछे, टॉप पर रही ये एक्ट्रेस
Ormax April List 2024: : साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड हसीनाएं अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. इस बीच ऑरमैक्स ने अप्रैल की लिस्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं इसमें किसने बाजी मारी है.
![Ormax April List 2024: : साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड हसीनाएं अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. इस बीच ऑरमैक्स ने अप्रैल की लिस्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं इसमें किसने बाजी मारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/0fc8c62a9e41d312e9330a074a13385c1715522572990895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में अब फीमेल सेंट्रिक फिल्में खूब बन रही है. अप्रैल के महीने में एकता कपूर की फिल्म क्रू रिलीज हुई थी. वहीं जल्द ही एक और फीमेल सेंट्रिक फिल्म 'जिगरा' भी रिलीज होने वाली है. इस बीच ऑरमैक्स की लिस्ट भी आ गई है. जिसमें कृति और कियारा ने करीना कपूर को पीछे छोड़ दिया है.
1/10
![ऑरमैक्स की लिस्ट में इस बार आलिया भट्ट नंबर 1 पर रही हैं. आलिया ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है. अप्रैल का महीना आलिया के लिए काफी खास रहा है. इस महीने एक्ट्रेस ने अपने लुक से मेट गाला में भी अपनी खूब चर्चा करवाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/b23e3a95d8cd631a2ab1ad2d5c8e5ecf442a8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑरमैक्स की लिस्ट में इस बार आलिया भट्ट नंबर 1 पर रही हैं. आलिया ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है. अप्रैल का महीना आलिया के लिए काफी खास रहा है. इस महीने एक्ट्रेस ने अपने लुक से मेट गाला में भी अपनी खूब चर्चा करवाई.
2/10
![इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति के साथ बेबी मून पर भी गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/bef747e191c10fd8ce1c715ccb1e4398eaac3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति के साथ बेबी मून पर भी गई थीं.
3/10
![कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ कृति सेनन ने लिस्ट में तीसरे नबंर पर अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर भी दिखी थीं लेकिन करीना भी इस लिस्ट में पीछे रह गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/18796e02fd474284ee0e523a9cec3ec7dbf27.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ कृति सेनन ने लिस्ट में तीसरे नबंर पर अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर भी दिखी थीं लेकिन करीना भी इस लिस्ट में पीछे रह गई हैं.
4/10
![कृति के बाद कैटरीना कैफ इस लिस्ट में है. एक्ट्रेस ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. कैटरीना आखिरी बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/1d53ea07bc73e334da6fc40e683200311790d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति के बाद कैटरीना कैफ इस लिस्ट में है. एक्ट्रेस ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. कैटरीना आखिरी बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं.
5/10
![कियारा आडवाणी भी खूब चर्चा में रही हैं. यही वजह है कि कियारा ने करीना को पीछे छोड़ पांचवे स्थान हासिल किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/698b7609460dad096a05e4ae1b1ebc46df21e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी भी खूब चर्चा में रही हैं. यही वजह है कि कियारा ने करीना को पीछे छोड़ पांचवे स्थान हासिल किया है.
6/10
![इस लिस्ट में करीना कपूर का स्थान छठा है. वैसे तो करीना इस वक्त खूब एक्टिव हैं. लेकिन फिर भी वो कियारा से पीछे रह गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/ab8b741999c93a53e00c313166766e40e4027.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में करीना कपूर का स्थान छठा है. वैसे तो करीना इस वक्त खूब एक्टिव हैं. लेकिन फिर भी वो कियारा से पीछे रह गईं.
7/10
![वहीं 7वें नंबर की बात करें तो इस स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं. एक्ट्रेस अपनी सादगी और क्यूटनेस की वजह से खूब पसंद की जाती है. इन दिनों तो श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. खबरें है कि श्रद्धा राहुल मोदी को डेट कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/60cd0d91860ae500ea18078f45324de7f2546.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 7वें नंबर की बात करें तो इस स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं. एक्ट्रेस अपनी सादगी और क्यूटनेस की वजह से खूब पसंद की जाती है. इन दिनों तो श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. खबरें है कि श्रद्धा राहुल मोदी को डेट कर रही हैं.
8/10
![वहीं 8वें स्थान पर प्रियंका चोपड़ा है. प्रियंका भले ही बॉलीवुड में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वो किसी न किसी वजह से इंडिया आती रहती हैं. इस साल प्रियंका ने होली भी अपने देश में मनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/d04022e00912c4b09f143c3d8755ee98de408.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 8वें स्थान पर प्रियंका चोपड़ा है. प्रियंका भले ही बॉलीवुड में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वो किसी न किसी वजह से इंडिया आती रहती हैं. इस साल प्रियंका ने होली भी अपने देश में मनाई है.
9/10
![दिशा पटानी 9वें स्थान पर हैं. एक्ट्रेस हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आई थीं. इस वक्त एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/9420b5b1800288d821024c149f10d27d08316.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिशा पटानी 9वें स्थान पर हैं. एक्ट्रेस हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आई थीं. इस वक्त एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं.
10/10
![10वें नबंर पर अनुष्का शर्मा है. अनुष्का हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. वो लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/30f0a1d885e8207974e39a4e7177b89299cfa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
10वें नबंर पर अनुष्का शर्मा है. अनुष्का हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. वो लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं.
Published at : 12 May 2024 08:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)