Most Streamed Hindi Films Of 2022: आलिया- दीपिका को पीछे छोड़ यामी गौतम ने मारी बाजी, इन फिल्मों को मिला दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार
मंगलवार को रिसर्च फर्म ओरमैक्स मीडिया ने 2022 के हिंदी भाषा के टॉप शोज और फिल्मों की लिस्ट जारी की. ऑरमैक्स ने द्वारा जारी इस लिस्ट में एक व्यू उसे माना है जब कोई यूजर कम से कम 30 मिनट पूरे कर लेता है. इस लिस्ट में हैरानी की बात ये है कि एक भी बिग बजट या स्टार्स वाली फिल्में शामिल नहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' (A Thursday) पहले स्थान पर है. इसे Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर गहराइयां (Gehraiyaan) हैं. फिल्म को 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसे Prime Video पर देखा जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रेयस तलपड़े की कौन प्रवीण तांबे है. इस फिल्म को 20 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. दर्शक इसे Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
विद्या बालन स्टारर जलसा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. इसे 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल हैं. हालांकि तीसरे और चौथे नंबर में व्यूअर्स का एक बड़ा आंकड़े में काफी अंतर है. इसे भी Prime Video पर देख सकते हैं.
दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' Sharmaji Namkeen इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. इस फिल्म को 12 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसे भी दर्शक Prime Video पर देख सकते हैं.
अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर स्टारर फिल्म 'दसवीं' इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. फिल्म को दर्शकों ने 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसे दर्शक Netflix पर देख सकते हैं.
राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी स्टारर फॉरेंसिक 8 मिलियन से ज्यादा व्यू के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है.
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म थार (Thar) इस लिस्ट में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ आठवें स्थान पर है. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा स्टारर लव होस्टल (Love Hostel) 7.5 मिलियन व्यूज के साथ इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर है. इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है.
इस लिस्ट दसवें स्थान पर तापसी पन्नू स्टारर लूप लपेटा है. इसे अब तक 5.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और Netflix पर देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -