Mother's Day: संजय दत्त ने शेयर की मां नरगिस की तस्वीर, रकुलप्रीत सिंह ने सासू मां पर लुटाया प्यार

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में वो अपनी बेटी इनाया के साथ नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने अपनी मां शर्मिला टैगोर पर भी प्यार लुटाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रकुलप्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी मां और सासू मां दोनों की झलक देखने को मिली है. एक्ट्रेस ने अपनी मां और सासू मां के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है. रकुल ने अपनी मां के लिए लिखा- हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. वहीं सासू की तारीफ में रकुल ने लिखा कि- मैं बहुत लकी हूं जो आप मेरी जिंदगी में हैं.

सोनम कपूर के पति ने उन्हें बेटे की तरफ से मदर्स डे विश किया है. उन्होंने बेटे वायु के साथ सोनम की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं.
संजय दत्त अपनी मां के बेहद करीब थे. एक्टर ने मदर्स डे के मौके पर उन्हें याद किया है. संजय ने इंस्टाग्राम पर मां नरगिस की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ एक्टर ने लिखा- हैप्पी मदर्स डे....आपने मुझे बिना शर्त के प्यार और दयालुपन सिखाया है. हर चीज के लिए बहुत शुक्रिया
सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपनी मां के बहुत करीब हैं. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर मां के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दी है.
राम चरण की पत्नी उपासना का ये पहला मदर्स डे है. उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक पेपर पर हैप्पी मदर्स डे लिखा हुआ है और उनकी बेटी क्लिन कारा के पैरों के निशान छपे हैं.
सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर मदर्स डे विशा किया है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- आई
कंगना रनौत ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी मां पर खूब प्यार लुटाया है और मदर्स डे विश किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -