मौनी रॉय ने शेयर की हसीन तस्वीरें, बीच पर बैठे याद आया दुबई की रोमांटिक शाम का किस्सा
दुबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती मौनी रॉय ने अपनी हसीन तस्वीरों से फिर एक बार इंटरनेट की लाइमलाइट अपनी और खींच ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीच पर बैठे येलो फ्लोरल ड्रेस में मौनी रॉय अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ाती दिखी हैं.
लेकिन इन तस्वीरों से ज्यादा मौनी रॉय का कैप्शन सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. इस कैप्शन में मौनी रॉय ने अपनी रोमांटिक डेट का किस्सा शेयर किया है.
पति सूरज नांबियार के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए मौनी रॉय ने अपने दिल के जज्बात दर्शकों के साथ शेयर किए हैं.
मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा - कल हम कुछ दूर फूल उठाए साथ चले, हमने खूब खाया, थोड़ा सा पढ़ा, बैठे और लेटे हुए नीले आसमान और बीच को देखते हुए खुशनुमा पल बिताए और फिर कुछ दूर साथ चले.
मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ बिताए खूबसूरत पलों को फैंस के साथ साझा किया तो फैंस को इनकी फेयरी टेल स्टोरी सुनने में खूब मजा आया.
वहीं बात करें मौनी रॉय के लुक की तो फ्लोरल ड्रेस के साथ खुले बालों में मौनी रॉय बीच पर आराम फरमातीं, झूला झूलतीं बेहद खूबसूरत नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -