एक्सप्लोरर
अमिताभ बच्चन की एक नहीं दो फिल्मों से हुईं बाहर, सनी देओल को सिखा चुकी हैं कड़ा सबक...अब 9 साल से कहां गायब हैं 70's की ये टॉप एक्ट्रेस?
Actress Replaced In Amitabh Bachchan Films: बॉलीवुड वो दुनिया और एक्टिंग वो पेशा है जिसमें करियर बनाने में कई एक्टर्स को सालों लग जाते हैं. वहीं कुछ लोग कम उम्री में ही रातोंरात स्टार बन जाते हैं.
![Actress Replaced In Amitabh Bachchan Films: बॉलीवुड वो दुनिया और एक्टिंग वो पेशा है जिसमें करियर बनाने में कई एक्टर्स को सालों लग जाते हैं. वहीं कुछ लोग कम उम्री में ही रातोंरात स्टार बन जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/b8fcfc0b3705354f877d2c50a91dfb861711959326916646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक हसीना ऐसी भी रही हैं जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग में अपने पैर जमा लिए थे. हिंदी से लेकर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री तक में इस हसीना ने अमिट छाप छोड़ी. इसके बावजूद वे एक नहीं बल्कि दो बार अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार संग काम करने से चूक गईं.
1/8
![बॉलीवुड की हसीना 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती रही हैं. एक दौर में वे फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. वे आखिरी बार साल 2015 की एक फिल्म में नजर आई थीं और उसके बाद से वे बॉलीवुड से दूर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/8bbdaa40fb33de133feaea1b8ed8db2d74ee6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की हसीना 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती रही हैं. एक दौर में वे फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. वे आखिरी बार साल 2015 की एक फिल्म में नजर आई थीं और उसके बाद से वे बॉलीवुड से दूर हैं.
2/8
![हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 1967 की बंगाली फिल्म 'बालिका वधू' से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने वाली मौसमी चटर्जी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/192f8fc2243bb0f3a0b85cbe314f1e8b13b90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 1967 की बंगाली फिल्म 'बालिका वधू' से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने वाली मौसमी चटर्जी हैं.
3/8
![अपनी पहली ही फिल्म 'बालिका वधू' से मौसमी चटर्जी रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन परिवार के दवाब में आकर कम उम्री में ही एक्ट्रेस ने शादी कर ली और महज 17 साल की उम्र में मां बन गईं. हालांकि उनकी शादी या उनका मां बनना उनके करियर की बाधा नहीं बना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/6ad027cf142f7337c7c7864381e130a309903.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी पहली ही फिल्म 'बालिका वधू' से मौसमी चटर्जी रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन परिवार के दवाब में आकर कम उम्री में ही एक्ट्रेस ने शादी कर ली और महज 17 साल की उम्र में मां बन गईं. हालांकि उनकी शादी या उनका मां बनना उनके करियर की बाधा नहीं बना.
4/8
![लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में मौसमी ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की दो फिल्में- 'देश प्रेमी' और 'बरसात की एक रात' साइन की थी. लेकिन बाद में उन्हें फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/7411ab2fa22a3335ca3325b2e0bb11fd7ae64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में मौसमी ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की दो फिल्में- 'देश प्रेमी' और 'बरसात की एक रात' साइन की थी. लेकिन बाद में उन्हें फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था.
5/8
![मौसमी ने अमिताभ बच्चन की फिल्मों से बाहर होने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें हर बात पर हां में हां मिलाने वाली महिला बनना पड़ता था और वे ऐसा नहीं कर सकती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/9c772f90dfecd97417921697091be29d2cc08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसमी ने अमिताभ बच्चन की फिल्मों से बाहर होने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें हर बात पर हां में हां मिलाने वाली महिला बनना पड़ता था और वे ऐसा नहीं कर सकती थीं.
6/8
![1991 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' में मौसमी ने सनी देओल की भाभी का रोल अदा किया था. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी एक दिन सेट पर देर से पहुंचे और फोन पर बात करते रहे. तब मौसमी ने उन्हें जमकर डांट लगाई थी और कहा था कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की इज्जत को बर्बाद न करें. कहा जाता है कि तब सनी देओल ने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/4afce11ef514bb399eb75e9fdc793b9445e77.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1991 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' में मौसमी ने सनी देओल की भाभी का रोल अदा किया था. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी एक दिन सेट पर देर से पहुंचे और फोन पर बात करते रहे. तब मौसमी ने उन्हें जमकर डांट लगाई थी और कहा था कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की इज्जत को बर्बाद न करें. कहा जाता है कि तब सनी देओल ने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी.
7/8
![मौसमी चटर्जी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म शूजीत सरकार की 'पीकू' थी. ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/29d4227f849049d743e7d912e872e0454ef50.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसमी चटर्जी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म शूजीत सरकार की 'पीकू' थी. ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ नजर आई थीं.
8/8
![मौसमी की दो बेटियां थीं, लेकिन साल 2019 में उनकी एक बेटी पायल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद वे गहरे सदमे में चली गईं और फिल्मों से दूर हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/c1b86e78c6cf4f2c3dd1405e67f55f7f48b92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसमी की दो बेटियां थीं, लेकिन साल 2019 में उनकी एक बेटी पायल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद वे गहरे सदमे में चली गईं और फिल्मों से दूर हो गईं.
Published at : 01 Apr 2024 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)