Bollywood Kissa: प्रेग्नेंसी में रेप सीन शूट करते-करते एक्ट्रेस के साथ हो गया था ये हादसा, भागना पड़ा था हॉस्पिटल
मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें उनकी एक्टिंग को आज भी लोग याद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको मौसमी के करियर से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उन्होंने प्रेगनेंसी में रेप सीन शूट किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल, ये किस्सा फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का है. जिसमें मौसमी के साथ एक रेप सीन शूट किया गया था.
इसी को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, “ ‘रोटी कपड़ा और मकान’ की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी और ऐसे में भी मैंने एक रेप सीन की शूटिंग की थी. जिसे करते हुए मैं काफी घबरा भी गई थी.”
मौसमी ने आगे बताया कि, “ इस सीन को शूट करते हुए मैं अचानक नीचे गिर गई, जिसकी वजह से मुझे ब्लिडिंग होने लगी थी. फिर तुरंत मुझे अस्पताल ले जाया गया, तब मेरी किस्मत अच्छी थी कि मेरे बच्चे को कुछ नहीं हुआ था..”
बता दें कि मौसमी चटर्जी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. उनकी पहली फिल्म ‘अनुराग’ थी. इसके बाद वो ‘प्रेम बंधन’, ‘बेनाम’, ‘वक्त की आवाज’, ‘वतन के रखवाले’, ‘मंजिल’, ‘सबसे बड़ा रुपैया’, ‘उम्रकैद’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -