छोटी सी उम्र में शादी और 16 में डेब्यू कर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनी थीं मौसमी चटर्जी, फिर क्यों सालों तक सदमे में रही ?
मौसमी चटर्जी की शुरुआत पढ़ाई पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई थी. महज 16 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मौसमी हमेशा से ही एक्टिंग को अपना करियर बनाना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने हिंदी नहीं बल्कि बंगाली फिल्मों के जरिए अपना फिल्म करियर शुरू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसमी चटर्जी ने साल 1967 में बंगाली फिल्म ‘बालिका वधु’ के जरिए करियर शुरू किया था. इस फिल्म में बेहतरीन काम के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना से लेकर संजीव कुमार तक कई दिग्गज एक्टर्स के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर की.
मौसमी चटर्जी ने कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए. फिल्म ‘अनुराग’, ‘दो प्रेमी’, ‘अंगूर’, ‘मंजिल’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में उनके अभिनय ना सिर्फ तारीफ हुई बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में कामयाबी और पहचान भी मिली.
मौसमी चटर्जी रियल लाइफ में काफी भावुक हो जाती थीं. किसी सीन में उन्हें रोने की एक्टिंग करने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती थी. मौसमी चटर्जी कई बार इमोशनल सीन्स में सचमुच भावुक हो जाती थीं और रोने लगती थीं.
मौसमी अपनी खूबसूरती और अदाकारी के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं. मौसमी की शादी बहुत छोटी उम्रमे हो गई थी. जब अभिनेत्री महज 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी तब ही उनकी शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से हो गई थी. बताया जाता है कि उनकी शादी उनके एक रिश्तेदार की आखिरी ख्वाहिश के चलते जल्दबाजी में करनी पड़ी थी.
मौसमी चटर्जी की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी. मौसमी ने महज दसवीं क्लास ही पास की थी जब उनकी शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से हुई थी. कहा जाता है कि उनकी शादी उनके एक रिश्तेदार की आखिरी ख्वाहिश की वजह से काफी जल्दबाजी में करनी पड़ी थी.
मौसमी चटर्जी दो बेटियों पायल और मेघा की मां बनीं और जिंदगी काफी खूबसूरती से आगे बढ़ रही थी. इसी बीच बीमारी की वजह से उनकी बेटी पायल दुनिया को छोड़कर चली गई. इस वजह एक्ट्रेस बेहद टूट गई थीं और बहुत लंबे वक्त तक सदमे से उबर नहीं पाई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -