एक्सप्लोरर
‘शेफ’ से ‘द लंचबॉक्स’ तक, खाना बनाने या खाने के हैं शौकीन तो ओटीटी पर ये फिल्में आपके लिए ही हैं
Movies Based On Food: खाना बनाना और खिलाना लोगों को खूब पसंद होता है. अगर यही खाना फिल्मी पर्दे पर पकाया जाए तो और मजा आता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं.
![Movies Based On Food: खाना बनाना और खिलाना लोगों को खूब पसंद होता है. अगर यही खाना फिल्मी पर्दे पर पकाया जाए तो और मजा आता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/06c03ab45cc8f6ed71a27b1f96c8f95117242974626211014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Movies Based On Food: बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा विषय हो जिसपर फिल्में या सीरीज न बनी हों. लगभग कोई भी विषय अछूता नहीं रहा है. इन्हीं में से एक टॉपिक है फूड, जिसपर कई फिल्में बन गई हैं, जो कि लोगों को भी बड़ी पसंद आई हैं. आज हम भी आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि खाने और उनकी कुछ बेहतरीन रेसिपीज पर आधारित हैं. आइये देखते हैं.
1/7
![इनमें सबसे पहली फिल्म तो है सैफ अली खान की ‘शेफ’. जिसमें कि वह शेफ के किरदार में होते हैं और विदेश में रह रहे होते हैं, लेकिन अपने परिवार को बचाने के लिए विदेश छोड़कर भारत में रहने का फैसला करते हैं. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880094ca9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनमें सबसे पहली फिल्म तो है सैफ अली खान की ‘शेफ’. जिसमें कि वह शेफ के किरदार में होते हैं और विदेश में रह रहे होते हैं, लेकिन अपने परिवार को बचाने के लिए विदेश छोड़कर भारत में रहने का फैसला करते हैं. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.
2/7
![किस तरह एक मामूली सा खाने का डिब्बा प्रेम की नई परिभाषा लिखता है, यह कहानी कहती है फिल्म ‘द लंचबॉक्स’. इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान अहम भूमिका में हैं. फिल्म को प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc8bf7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किस तरह एक मामूली सा खाने का डिब्बा प्रेम की नई परिभाषा लिखता है, यह कहानी कहती है फिल्म ‘द लंचबॉक्स’. इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान अहम भूमिका में हैं. फिल्म को प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है.
3/7
![‘लव शव ते चिकन खुराना’ एक ऐसी फिल्म है जो कि विदेश में पैसा कमाने के लिए जाता है, लेकिन सब डूबने के बाद भारत आकर अपना पुश्तैनी रेस्टोरेंट चलाने का फैसला करता है. हालांकि पहले वह अपने दादा जैसा टेस्टी चिकन नहीं बना पाता, लेकिन फिर उसे वह रेसिपी मिल जाती है. इस फिल्म को यूट्यूब और प्राइम वीडियो दोनों पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9b9802.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘लव शव ते चिकन खुराना’ एक ऐसी फिल्म है जो कि विदेश में पैसा कमाने के लिए जाता है, लेकिन सब डूबने के बाद भारत आकर अपना पुश्तैनी रेस्टोरेंट चलाने का फैसला करता है. हालांकि पहले वह अपने दादा जैसा टेस्टी चिकन नहीं बना पाता, लेकिन फिर उसे वह रेसिपी मिल जाती है. इस फिल्म को यूट्यूब और प्राइम वीडियो दोनों पर देख सकते हैं.
4/7
![‘स्टेनली का डिब्बा’ 2011 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका लंचबॉक्स के साथ प्यार और नफरत का रिश्ता है. फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef38170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘स्टेनली का डिब्बा’ 2011 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका लंचबॉक्स के साथ प्यार और नफरत का रिश्ता है. फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
5/7
![अगली फिल्म है ‘तरला’, जो कि मशहूर शेफ तरला दलाल की बायोपिक है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/032b2cc936860b03048302d991c3498fb3ef8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगली फिल्म है ‘तरला’, जो कि मशहूर शेफ तरला दलाल की बायोपिक है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है.
6/7
![‘द ग्रेट इंडियन किचन’ 2011 में आई एक मलयालम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में एक नए नवेले जोड़े की कहानी दिखाई गई है, जो कि ससुराल में अपने लिए संघर्ष करती है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/18e2999891374a475d0687ca9f989d83d5556.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘द ग्रेट इंडियन किचन’ 2011 में आई एक मलयालम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में एक नए नवेले जोड़े की कहानी दिखाई गई है, जो कि ससुराल में अपने लिए संघर्ष करती है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर है.
7/7
![ऐसी ही एक और फिल्म है ‘उस्ताद होटल’ जो कि साल 2011 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह एक मलयालम फिल्म है, जो कि अनवर रशीद द्वारा निर्देशित है. इसे हॉटस्टार और यूट्यूब पर देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56604e8d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसी ही एक और फिल्म है ‘उस्ताद होटल’ जो कि साल 2011 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह एक मलयालम फिल्म है, जो कि अनवर रशीद द्वारा निर्देशित है. इसे हॉटस्टार और यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
Published at : 22 Aug 2024 09:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)