Olympics: खेलों में फतह हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर बनी फिल्में, बड़े पर्दे पर मचाया धमाल
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्म्स बनती है, इनमें ज्यादातर फिल्में इश्क मोहब्बत, कॉमेडी या फिर एक्शन ड्रामा होती है. लेकिन इस बीच बायोग्राफी और रीयल स्टोरीज पर बनने वाली फिल्मों ने भी काफी जोर पकड़ा है. स्पोर्ट्स पर बनी इंसपायरिंग फिल्में भी लोगों को खूब पसंद आती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो ओलंपिक में फतह हासिल करने वाले खिलाड़ियों का कहानियों पर बनी हैं. और इन्होंने बड़े पर्दे पर आकर खूब धमाल मचाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइना साइना फिल्म बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिन्दगी पर बनी फिल्म हैं. ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जो हरियाणा के एक छोटे से शहर से निकलकर अपनी मेहनत के दम पर ओलंपिक मेडल लाने वाली भारत की पहली बेडमिंटन प्लेयर बनती है. इस फिल्म में परिणिती चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म में साइना के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं को दिखाया गया है.
गोल्ड इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मुख्य किरदार में थे. अक्षय इस फिल्म के जरिए तपन दास की उस कहानी को दुनिया के सामने लाए जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था. तपन दास ने 1948 में समर ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम को गोल्ड जिताया था. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई.
मेरी कॉम मेरी कॉम देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के करियर की सुपर हिट फिल्म थी, जिसके जरिए लोगों ने बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कॉम की कहानी को दुनिया ने देखा. मेरी कॉम ने 2012 समर ओलंपिक में जीत हासिल की थी.
भाग मिल्खा भाग फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग खेलों पर बनी एक सुपरहिट फिल्म है. जो भारत के फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की कहानी पर बनी है.
सूरमा दिलजीत दोसांज क सूरमा हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिन्दगी पर बनी थी. जिन्होंने अपने पैरालिसिस की बीमारी को मात देकर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टीम में जगह बनाई और 2009 में इंडियन टीम को लीड करते हुए सुल्तान अजान शाह कप जीता और 2012 लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया
फॉक्सकैचर फिल्म Mark Schult और Dave Schult नाम के दो पहलवानों की कहानी है. जिन्होंने 1988 यूएस ओलंपिक में फतह फहराने का सपना देखा.
म्यूनिक इस फिल्म में एरिक बन और डेनियल क्रेग मुख्य रोल में थे. ये फिल्म 1972 के समर ओलंपिक पर आधारित है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -