Bollywood Kissa: मां की मर्जी के खिलाफ श्रीदेवी ने शूट किया था ‘मिस्टर इंडिया’ का ये सेंसुअस सॉन्ग, इस एक्टर के साथ दिखाई थी गजब केमिस्ट्री
श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देकर उसे अलग मुकाम पर पहुंचाया है. इसी के चलते उन्हें इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार का दर्जा भी मिला था. आज एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं है. लेकिन फैंस उनकी लाइफ का हर किस्सा जानने के लिए हमेशा एक्साइटिड रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनकी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से एक दिलचस्प किस्सा लाए है. जब मां की मर्जी के खिलाफ उन्होंने ‘काटे नहीं कटते’ गाना शूट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी बॉलीवुड की वो अदाकार थी जिनके ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि डांस और हुस्न के भी लोग दीवाने थे. एक्ट्रेस ने हिंदी के अलावा कई दूसरी भाषाओं की भी फिल्मों में काम किया था. लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें बॉलीवुड में मिला.
आपको जानकर हैरानी होगी की श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. इन्ही में से एक फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ थी. जो उस दौर में ब्लॉबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अनिल कपूर नजर आए थे.
फिल्म में श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ एक सेंसुअस गाना ‘काटे नहीं कटते’ भी किया था. इस गाने में नीली साड़ी पहने हुए एक्ट्रेस किसी हसीन अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. साथी ही अनिल और श्रीदेवी की गजब की केमिस्ट्री में गाने में चार चांद लगा दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की मां बिल्कुल नहीं चाहती थी कि वो ये गाना शूट करे
दरअसल जब गाने की शूटिंग होनी थी तो श्रीदेवी उस वक्त तेज बुखार से तप रही थी. वहीं गाने को उन्हें भीगी हुई साड़ी में शूट करना था. ऐसे में एक्ट्रेस की मां को उनकी बहुत चिंता हो रही थी. उन्हें लग रहा था कि अगर श्रीदेवी ये गाना अभी करेगी तो उनकी तबीयत और बिगड़ सकती है.
लेकिन श्रीदेवी में काम का ऐसा जुनून था कि उन्होंने बुखार की परवाह नहीं की और बेहद ही खूबसूरती के साथ ये गाना शूट किया. जिसकी चर्चा आज भी बॉलीवुड गलियारों में होती रहती है. इस बात का जिक्र श्रीदेवी पर लेखक सत्यार्थ नायक द्वारा लिखी गई एक किताब में किया गया है.
किताब में ये लिखा गया है कि, “ मिस्टर इंडिया के गाने काटे नहीं कटते की शूटिंग के आखिरी दिन श्रीदेवी की तबीयत बहुती ज्यादा खराब थी. उन्हें तेज बुखार था. लेकिन शूटिंग को टाला नहीं जा सकता था. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस गाने को उसी दिन शूट किया. ” बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -