कभी टीवी में सेकेंड लीड निभाती थीं ये एक्ट्रेस, फिर बॉलीवुड में रखा कदम और चंद फिल्मों से बन गईं सुपरस्टार
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये खूबसूरत और उम्दा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं. ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस ने टीवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी. लेकिन क्या आपको ये पता है कि एक्ट्रेस को ये चांस मिला कैसे. चलिए हम बताते हैं आपको पूरी स्टोरी.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमृणाल ठाकुर के पिता एक बैंक कर्मचारी हैं और एक्ट्रेस ने मास मीडिया की पढ़ाई की है. लेकिन तब उन्हें नहीं पता था कि वो आगे चलकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाएगी.
मृणाल के एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में सीरियल 'मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां' से हुई थी. लेकिन उनको असली फेम ‘कुमकुम भाग्य’ से मिला था. इस शो में एक्ट्रेस बुलबुल के किरदार में दिखी.
‘कुमकुम भाग्य’ में मृणाल का सेकेंड लीड किरदार था. हालांकि ये किरदार पहले मेन लीड ही था जिसके लिए एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था और वो सिलेक्ट भी हो गई. लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद उन्हें सेकेंड लीड बना दिया गया.
इसको लेकर काफी दिन तक मृणाल परेशान भी रही थी. इसका जिक्र खुद एक्ट्रेस ने ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि वो कई दिनों तक लीड रोल करने पर अड़ी रही थी. लेकिन जब बुलबुल को लोग पसंद करने लगे तो उन्होंने वो जिद्द छोड़ दी.
इस किरदार के बाद मृणाल ने मराठी सीरियल्स में भी काम किया. फिर एक दिन एक्ट्रेस की किस्मत चमकी और उन्हें हिंदी फिल्म में काम करने का मौका मिला. दरअसल टीवी शोज के बाद मृणाल साल 2018 में एक्ट्रेस ने इंडो अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' में नजर आईं. जिसमें उनके काम को खूब सराहना मिली.
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की किस्मत के रास्ते खुल गए और उन्हें ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ में देखा गया. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही और देखते ही देखते मृणाल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी बन गई.
बता दें कि अभी तक के करियर में मृणाल ने ‘सुपर 30’ के अलावा ‘बाटला हाउस’, ‘घोस्ट स्टोरी’, और ‘तूफान’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -