Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कभी बॉडी शेमिंग की हुई शिकार, कभी कहा गया गांव की गवार, किसिंग सीन की वजह से छोड़ी फिल्में, जानें- कौन हैं ये एक्ट्रेस
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं मृणाल ठाकुर हैं. मृणाल ठाकुर ने कई बार खुलासा किया है कि उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ टाइम पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था, एक बार जब मैं किसी से मिली तो उसने मुझसे कहा, 'ओह मृणाल, तुम बिल्कुल भी सेक्सी नहीं हो. मैंने उससे पूछा कि क्या वह ' कैरेक्टर के बारे में बात कर रहे या मेरे बारे में ये बोल रहे थे. इस पर उन्होंने कहा कि कैरेक्टर सेक्सी है, लेकिन उन्हें मुझमें ये कहीं नजर नहीं आता. मैंने कहा, सर, एक लुक टेस्ट करें.
इसके बाद जब फोटोग्राफर ने एंट्री की तो उसने ऐसा नहीं किया उन्होंने मुझे उस किरदार के रूप में देखा और मराठी में कहा, 'यह गांव की लड़की कौन है?' बाद में उन्होंने माफी मांगी.'
मृणाल ने ये भी बताया था कि जब पहली बार उन्होंने एक गाना किया था तो लोगों ने उनसे कहा था, नहीं, ये मत करो, तुम्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है. मृणाल ने इन कमेंट्स की आलोचना की और कहा, सुनो, मेरी थाई मोटी हैं और मैं उनकी मालिक हूं. अगर मैं अनकंफर्टेबल नहीं हूं, तो आप ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं.
एक अन्य इंटरव्यू में मृणाल ने खुलासा किया था कि जब वह जिम जाती थीं तो किसी ने उनसे कहा था, 'ये आपके प्रॉब्लमैटिक एरिया हैं. लेकिन मृणाल ने एक बॉस लेडी की तरह इस कमेंट का जवाब दिया था और कहा, 'नहीं ये मेरी ताकत है. लोग इन्हें पाने के लिए पे करते हैं. हम भारतीयों को हमारे नेचुरल बॉडी को अपनाने और ये महसूस कराने के लिए कि कर्व्स सेक्सी हैं, इसके लिए किम कार्दशियन जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत क्यों है?'
अभिनेत्री ने हाल ही में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने किस सीन के कारण कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उनके पैरेंट्स को ये मंजूर नहीं था.
iDiva से बात करते हुए मृणाल ने बताया था, जितना मैं एक फिल्म करना चाहती थी, मुझे उसे छोड़ना पड़ा क्योंकि इसमें एक किसिंग सीन था. एक एक्टर के रूप में, आपको तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि कभी-कभी ये (सीन की) डिमांड होती है. अगर आप कंफर्टेबल नहीं हैं, तो आप बता सकते हैं, आप इसके बारे में बात कर सकते हैं लेकिन मैं इस वजह से फिल्मों को छोड़ती रही.”
मृणाल ने आगे कहा था,मैं रियली में उन सीन को करने में कंफर्टेबल नहीं थी जो रोमांटिकली इंटीमेट हो. मैं बस डर जाती थी, मैं किसी फिल्म के लिए मना कर देती थी, लेकिन मैं कब तक मना कर सकती थी? एक समय ऐसा आया जब मुझे अपने पैरेंट्स के साथ बैठना पड़ा और मैंने कहा कि पापा, मैं कोई भी हिस्सा मिस नहीं कर सकती क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है, ये मेरी चॉइस नही है.
मृणाल ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस को हाल ही में तेलुगु रोमांटिक ड्रामा ‘द फैमिली स्टार’ में विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था. अप्रैल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले सिर्फ 20 करोड़ रुपये की कमाई की.
मृणाल ने बॉलीवुड में जर्सी, लस्ट स्टोरीज 2, सुपर 30, गुमराह जैसी फिल्में की हैं वहीं साउत में मृणाल को सीता रामम, हे नन्ना से खूब पॉपुलैरिटी मिली. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'पूजा मेरी जान' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म में वे हुमा कुरैशी और विजय राज के साथ नजर आएंगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -