MS Dhoni से लेकर John Abraham तक सेलेब्रिटीज़ जिनके गैराज में हैं एक्सपेंसिव बाइक, लाखों रुपए की कीमत कर देगी हैरान
वैसे तो हमारे सेलिब्रिटीज़ के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं. जिसमें आराम से बैठकर कहीं भी जाया जा सकता है लेकिन बाइक का अलग ही मजा है. ये बात सिर्फ वहीं लोग समझ सकते हैं जिन्हें बाइक राइडिंग का शौक हैं. हवा को चीरते हुए जितनी तेज बाइक की स्पीड होगी वो उतना ही थ्रिल का एहसास कराएगी. इस थ्रिल का मजा बाइक के शौकीन ही समझ पाते हैं. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक कई ऐसी सेलिब्रिटीज़ हैं जिनके घर में भले ही महंगी कारें धूल फांकती हों लेकिन उन्हें बाइक ज्यादा रोमांचित करती हैं. इनमें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से लेकर जॉन अब्राहम (John Abraham) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाइक के शौकीन में क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर हैं. उन्हें बाइक राइडिंग का इतना शौक हैं कि उनके गैराज में एक से एक बाइक का कलेक्शन हैं. कई बार बाइक राइड करते हुए देखा भी जा सकता है. उनके बाइक कलेक्शन में Kawasaki Ninja H2 जैसी बाइक है जिनकी कीमत 35 लाख रुपये से शुरू होती हैं. ये बाइक 132kp की स्पीड से चलती है.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. 'धूम मचाले' फेम एक्टर, रीयल लाइफ में बाइक राइडिंग के बहुत बड़े शौकीन हैं.जॉन के पास Yamaha VMax बाइक हैं. इस बाइक की कीमत 25 लाख रुपए के आसपास हैं.
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू को भी बाइक्स का काफी शौक हैं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में उनका बाइक लव साफ देखा जा सकता है. पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लद्दाख की वादियों में बाइक चलाते देखे जा सकते हैं. कुणाल के पास BMW R120 GS Adventure बाइक हैं जो उन्होंने खुद को ही गिफ्ट की थी जब उनकी फिल्म 'मलंग' और 'लूटकेस' सफल हुईं. इस बाइक में 1254cc की डबल सिलेंडर का इंजन हैं. इस बाइक की कीमत 16 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन को भी बाइक के दो पहियों की तेज स्पीड का शौक हैं. उनके पास Ducati Diavel और एक Yamaha VMax की बाइक हैं. ये बाइक्स काफी शानदार बाइक हैं.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी बाइक के शौकीनों में से हैं. उनके पास पीले रंग की डुकेती बाइक हैं. कीमत की बात करें तो ये बाइक 7 लाख रुपए से 60 लाख रुपए तक आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -