'मिली' एक्ट्रेस Jhanvi Kapoor कपूर ने खरीदा अपना नया आशियाना, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Jhanvi Kapoor New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिली’ (Mili) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच जाह्नवी की लाइफ में एक और बहुत बड़ी खुशी आई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में बांद्रा में एक डुप्लेक्स खरीदा है. जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसकी खबर इंस्टाग्राम पर विरल भियानी के पेज से दी गई है. जिसमें ये बताया गया है कि जाह्नवी ने बांद्रा में अपना एक डुप्लेक्स बंगला खरीदा है.
जानकारी के अनुसार ये बंगला 8669 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. जिसका कारपेट एरिया 6421 स्क्वायर फीट का है. जो बेहद खूबसूरत है.
बता दें कि जुलाई महीने में जाह्नवी ने अपनी एक प्रॉपर्टी को लेकर भी चर्चा में रही थी. दरअसल तब उन्होंने अपना एक 3456 स्कायर फीट का अपार्टमेंट सेल किया था. जो बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 44 करोड़ में खरीदा था.
बताते चलें कि जाह्नवी ने साल 2018 में ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साथ एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी काफी तलगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आगे उनके पास ‘गुड लक जेरी’, 'मिस्टर और मिसेज माही' और 'बवाल' जैसी फिल्में है. जो जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -