Mumbai Terror Attack का खौफनाक नजारा दिखाती हैं ये हिंदी फिल्में, Phantom से लेकर Major का नाम है लिस्ट में शामिल
'मेजर' मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर बेस्ड एक बायोग्राफिकल एक्शन फिल्म है. शशि किरण के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म मेजर उन्नीकृष्णन की उन तमाम कोशिशों को दिखाती है जो वे हमले में लोगों को बचाने के लिए करते हैं और शहीद हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2008 की फिल्म 'एम्ब्रेस' मुंबई आतंकवादी हमले पर ही बेस्ड है. फिल्म एक अमेरिकी जोड़े, बेन और मीरा पर फोकस करती है है जो मुंबई में छुट्टियां मनाने आते हैं . हमले के दौरान वे अपने बेटे से मिलने के लिए बलिदान दे देते हैं.
'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ एक अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में काम करते दिखाई दिए हैं. वे 26/11 के संदिग्धों को मारने के मिशन पर निकलते हैं जहां उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
साल 2018 में रिलीज हुई 'होटल मुंबई' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 2008 के मुंबई हमलों के बारे में 2009 की डॉक्यूमेंट्री सर्वाइविंग मुंबई से इंस्पायरड है. फिल्म की कहानी होटल के एक स्टाफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने मेहमानों को बचाने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल देता है.
मोहित रैना, नताशा भारद्वाज और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' एक मेडिकल ड्रामा है. सीरीज मुंबई हमलों के दौरान मेडिकल टीम की हालत को दिखाती है जो इन सबसे निपटने की कोशिश करती है.
'द अटैक ऑफ 26/11' रोमेल रोड्रिग्स की किताब 'कसाब: द फेस ऑफ 26/11' पर बेस्ड है. फिल्म में मुंबई के लोगों की दर्दनाक और डरी हुई हालत को दिखाती है. मुंबई टेररिस्ट अटैक पर बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की भूमिका निभाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -