Shilpa Shetty Bungalow: मुंबई से लेकर लंदन तक, Shilpa Shetty के पास है करोड़ों के आलीशान बंगले, देखें तस्वीरे
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खुबसूरत और फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बी-टाउन की सुपर रिच एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हैं. पिछला कुछ वक्त शिल्पा के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा हैं. दरअसल, कुछ महीनों पहले मुंबई पुलिस ने शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि दो महीने जेल में रहने के बाद अब राज को जमानत मिल गई है. आज इस रिपोर्ट में हम शिल्पा के शानदार लाइफस्टाइल के बार में बात करने जा रहे हैं. बता दें कि मुंबई के अलावा शिल्पा और राज देश और दुनिया के कई आलिशान घरों के मालिक भी है. देखिए उनकी एक झलक...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी बेहद शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही काफी महंगे शौक भी रखती हैं. यही वजह है कि उनके पति राज उन्हें वक्त-वक्त पर महंगे तोहफे देते हुए नजर आते हैं. मुंबई में दोनों का समंदर किनारे आलिशान बंगला है.
शिल्पा का ये बंगला जुहू बीच पर बना हुआ है. जिसका नाम “किनारा” है. राज ने शादी के बाद शिल्पा को ये बंगला गिफ्ट में दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस बंगले की कीमत करीब 90 से 100 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा शिल्पा का एक ड्रीम होम इंग्लैड के वेयब्रिज में भी है. जिसका नाम “राजमहल” है. ये घर राज ने शादी के पहले खरीदा था. इस आलीशान घर में 7 कमरों के साथ स्विमिंगपूल, जिम, गार्डन जैसी लग्जरी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
राज ने शिल्पा को लंदन में भी 7 करोड़ की कीमत वाला एक शानदार फ्लैट खरीदकर दिया है. ये घर अंदर से एकदम जन्नत जैसा है.
लंदन के अलावा शिल्पा के पास दुबई जैसे शहर में भी एक खूबसूरत आशियाना है. साल 2010 में राज कुंद्रा ने शादी की सालगिराह पर शिल्पा को ये गिफ्ट किया था. बता दें कि राज ने शिल्पा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ में एक शानदार फ्लैट खरीद रखा है.
इसके साथ ही दोनों का एक घर दिल्ली में भी है जो 80 मंजिला इमारत ‘सुपरनोवा’ में स्थित है और ये फ्लैट भी राज ने ही शिल्पा शेट्टी को तोहफे में दिया था.
शिल्पा शेट्टी का मुंबई में एक बेहद ही शानदार रेस्टोरेंट भी है. जो मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है. इस रेस्टोरेंट का नाम Bastian chain है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -