Mumtaz daughter Photos: हूबहू मां मुमताज की तरह दिखती हैं उनकी बेटी, बी-टाउन के इस स्टार से रचाया है ब्याह
मुमताज ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर वाधवानी से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ विदेश में सेटल हो गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुमताज शादी के बाद दो बेटियों की मां बनीं. जिनका नाम नताशा और तान्या माधवानी. आज हम बात कर रहे हैं नताश माधवानी की. जोकि बेहद खूबसूरत हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि नताशा माधवानी फिरोज खान के परिवार की बहू हैं. उन्होंने एक्टर के बेटे फरदीन खान से शादी की है. बावजूद इसके वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
फरदीन और नताशा की शादी साल 2005 में हुई थी. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं. जिसका नाम दियानी है.
बात करें फरदीन खान की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब एक्टर का नाम एक ड्रग केस से जुड़ा, तब से वो इंडस्ट्री से दूर होते गए.
लेकिन अब फरदीन बहुत जल्द कमबैक करने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने गजब का ट्रासफॉर्मेशन भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -