एक्सप्लोरर
इस अभिनेत्री संग हीरो नहीं करना चाहते थे काम, फिर ऐसे बनी थी बॉलीवुड की सुपरस्टार
इस अभिनेत्री संग हीरो काम नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्होंने सुपरस्टार बनने का सपना नहीं छोड़ा और सालों तक कोशिश की और आखिरकार वे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मे से एक बन गई थीं.
![इस अभिनेत्री संग हीरो काम नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्होंने सुपरस्टार बनने का सपना नहीं छोड़ा और सालों तक कोशिश की और आखिरकार वे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मे से एक बन गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/40fd430e049075f590ac2128f94b19611721023900547209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं है.यहां स्टारडम पाने के लिए रात दिन एक करना पड़ता है. बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री के लिए भी सुपरस्टार बनना आसना नहीं था.एक समय बॉलीवुड में लगभग हर हीरो ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जूनियर आर्टिस्ट से लेकर सपोर्टिंग लीड और फिर मेन लीड तक का सफर तय किया.
1/9
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/754fbc0e818bd9f7bda8f795bfc4594c423ec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज हैं.
2/9
![मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में 1958 में सोने की चिड़िया से की और स्त्री और सेहरा जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं. एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी पहली भूमिका ओ. पी. रल्हन की गहरा दाग में थी. इसके बाद उन्हें मुझे जीने दो जैसी हिट फिल्मों में छोटी भूमिकाएं मिलीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/805bcf711a50832e67b51da48cddcb583de6c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में 1958 में सोने की चिड़िया से की और स्त्री और सेहरा जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं. एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी पहली भूमिका ओ. पी. रल्हन की गहरा दाग में थी. इसके बाद उन्हें मुझे जीने दो जैसी हिट फिल्मों में छोटी भूमिकाएं मिलीं.
3/9
![सुपरस्टार बनने से पहले मुमताज को कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इंडियन आइडल के एक एपिसोड में पहुंचीं दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कोई भी हीरो उनके अपोजिट काम करने के लिए तैयार नहीं था. मुमताज को बॉलीवुड के लगभग हर मेल एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि एक अभिनेता ने उन पर भरोसा किया और उनके करियर को सहारा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/ef41f5974411037781de2914babb33db88ca7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपरस्टार बनने से पहले मुमताज को कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इंडियन आइडल के एक एपिसोड में पहुंचीं दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कोई भी हीरो उनके अपोजिट काम करने के लिए तैयार नहीं था. मुमताज को बॉलीवुड के लगभग हर मेल एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि एक अभिनेता ने उन पर भरोसा किया और उनके करियर को सहारा दिया.
4/9
![ये अभिनेता कोई और नहीं दारा सिंह थे. दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता दारा सिंह ने मुमताज को फौलाद में उनके साथ काम करने का मौका दिया था. बाद में, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ 16 और फ़िल्में कीं, जिनमें वीर भीमसेन, टार्ज़न कम्स टू डेल्ही, सिकंदर-ए-आज़म, रुस्तम-ए-हिंद, राका और डाकू मंगल सिंह शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/be5c97408b7f59d0a0071d9640cd655a6cb0c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अभिनेता कोई और नहीं दारा सिंह थे. दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता दारा सिंह ने मुमताज को फौलाद में उनके साथ काम करने का मौका दिया था. बाद में, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ 16 और फ़िल्में कीं, जिनमें वीर भीमसेन, टार्ज़न कम्स टू डेल्ही, सिकंदर-ए-आज़म, रुस्तम-ए-हिंद, राका और डाकू मंगल सिंह शामिल हैं.
5/9
![फिर मुमताज को काफी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. उनकी बॉलीवुज के सुपस्टार राजेश खन्ना संग जोड़ी खूब पसंद की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/b3e2502bc74bd1bd2fbb52db5435676010ee9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर मुमताज को काफी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. उनकी बॉलीवुज के सुपस्टार राजेश खन्ना संग जोड़ी खूब पसंद की गई.
6/9
![मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ 10 फिल्में कीं और सभी ब्लॉकबस्टर रहीं. दो रास्ते, आप की कसम, रोटी, सच्चा झूठा और बंधन में काका के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/451635f093ec7e6039910c876ee5e90d7d625.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ 10 फिल्में कीं और सभी ब्लॉकबस्टर रहीं. दो रास्ते, आप की कसम, रोटी, सच्चा झूठा और बंधन में काका के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा.
7/9
![मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की कर ली थी. उनकी दो बेटियां हैं. उनकी बेटी नताशा की शादी 2006 से फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान से हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/8403a930b60c0e5df6378cae7b8e28f8083d8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की कर ली थी. उनकी दो बेटियां हैं. उनकी बेटी नताशा की शादी 2006 से फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान से हुई थी.
8/9
![मुमताज को भारतीय सिनेमा में सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/d08554c6fadcbec80955b5d40cb6db074af57.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुमताज को भारतीय सिनेमा में सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.
9/9
![अभिनय से संन्यास लेने के बाद से मुमताज अपने पति के साथ लंदन में बस गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/0d6c36b0dc263d63fb5cb5fd07f5930fdb308.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनय से संन्यास लेने के बाद से मुमताज अपने पति के साथ लंदन में बस गई.
Published at : 15 Jul 2024 12:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)