Munjya Box Office Collection Day 3: मुंज्या की शानदार कमाई, Mr and Mrs Mahi और 'मैदान' का रिकॉर्ड तोड़ा
एक अच्छी शुरुआत के बाद, मोना सिंह, शरवरी और अभय वर्मा की दमदार एक्टिंग से सजी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ का ओपनिंग वीकेंड भी काफी जबरदस्त रहा और इस फिल्म पर शनिवार और रविवार को नोटों की बरसात हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘मुंज्या’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था.
इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 81.25 फीसदी की तेजी के साथ 7.25 करोड़ का कारोबार किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ ‘मुंज्या’ का तीन दिनों का कलेक्शन 19.00 करोड़ रुपये हो गया है.
मोना सिंह और शरवरी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही एक सरप्राइज पैकेज रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में 16.85 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं ‘मुंज्या’ के तीन दिनों का कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हैं.
‘मुंज्या’ ने अजय देवगन की ‘मैदान’ से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें ‘मैदान’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 9.8 करोड़ रुपये था.
बता दें कि ‘मुंज्या’ की रविवार को कुल मिलाकर 36.64% हिंदी ऑक्यूपेंसी थी, जिसमें सबसे ज्यादा 52.23 फीसदी ऑक्यूपेंसी शाम के शो में देखी गई. फिल्म को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सबसे ज्याद 28.25 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर के साथ 703 स्क्रीन मिली और इसने मुंबई और पुणे में बेहतर प्रदर्शन किया, जहां इसकी 729 और 272 स्क्रीन थीं, और ऑक्यूपेंसी दर क्रमशः 46.75 प्रतिशत और 43.25 प्रतिशत थी.
‘मुंज्या’ 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसने रिलीज के तीन दिन में ही 19 करोड़ का कलेक्शन कर अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल कर ली है. फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लेगी.
'मुंज्या' की कहानी साल 1952 के बैकड्राप पर सेट है. एक लड़का अपने से सात साल बड़ी मु्न्नी से शादी करना चाहता है लेकिन वो काला जादू करने के दौरान खुद मारा जाता है. मौत के बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है और फिर फिल्म में कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो खूब दहशत फैलाती हैं.
बता दें कि ‘मुंज्या’ मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की स्त्री, रूही और भेड़िया के बाद चौथी फिल्म है.इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार द्वारा किया गया है.
एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 'मुंज्या' के बजट का 50 फीसदी इसके वीएफएक्स पर खर्च किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -