एक्सप्लोरर
दिनेश विजान के बर्थडे बैश में सितारों ने जमाई महफिल, Shraddha से लेकर विक्की और सिद्धार्थ तक स्टाइलिश लुक में पहुंचे तमाम सेलेब्स
Dinesh Vijan Birthday Bash: बीती रात मुंज्या फिल्म के मेकर दिनेश विजान ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के भी तमाम सितारे उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.
![Dinesh Vijan Birthday Bash: बीती रात मुंज्या फिल्म के मेकर दिनेश विजान ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के भी तमाम सितारे उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/0899933d388720acd361be2fb880d4c91722053622082209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर इंडियन फिल्म मेकर और डायरेक्टर दिनेश विजान 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लव आज कल के निर्माता ने बीती रात मुंबई में अपने बर्थडे की एक पार्टी की होस्ट की. जिसमें बी टाउन के भी कई सितारों ने शिरकत की. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब छाई हुई हैं.
1/12
![दिनेश विजान के बर्थडे बैश में बैड न्यूज एक्टर विक्की कौशल भी पहुंचे थे. इस दौरान विक्की ब्लैक स्ट्राइप वाली शर्ट और मैचिंग पैंट में डैपर लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9cfe17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिनेश विजान के बर्थडे बैश में बैड न्यूज एक्टर विक्की कौशल भी पहुंचे थे. इस दौरान विक्की ब्लैक स्ट्राइप वाली शर्ट और मैचिंग पैंट में डैपर लग रहे थे.
2/12
![’चंदू चैंपियन’ एक्टर कार्तिक आर्यन भी स्टाइलिश अंदाज में पार्टी में पहुंचे थे. कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ओपन शर्ट पेयर की थी. साथ ही ब्लू डेनिम और ब्राउन शूज उन्हें काफी स्टाइलिश बना रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff0f79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
’चंदू चैंपियन’ एक्टर कार्तिक आर्यन भी स्टाइलिश अंदाज में पार्टी में पहुंचे थे. कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ओपन शर्ट पेयर की थी. साथ ही ब्लू डेनिम और ब्राउन शूज उन्हें काफी स्टाइलिश बना रहे थे.
3/12
![‘स्त्री’ में दिनेश के साथ काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचीं थीं. एक्ट्रेस इस दौरान मैचिंग शूज के साथ ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने शाइनी ऑरेंज कलर के बैग के साथ अपने आउटफिट में एक पॉप कलर एड किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/032b2cc936860b03048302d991c3498f92d14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘स्त्री’ में दिनेश के साथ काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचीं थीं. एक्ट्रेस इस दौरान मैचिंग शूज के साथ ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने शाइनी ऑरेंज कलर के बैग के साथ अपने आउटफिट में एक पॉप कलर एड किया था.
4/12
!['स्त्री' एक्टर राजकुमार राव भी दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान स्टार ने बैगी पैंट और मैचिंग शूज के साथ एक लूज ब्लैक टी-शर्ट संग एक ऑल-ब्लैक कैज़ुअल लुक कैरी किया था. उन्होंने शाइनी पर्पल जैकेट भी पेयर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d8369abe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'स्त्री' एक्टर राजकुमार राव भी दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान स्टार ने बैगी पैंट और मैचिंग शूज के साथ एक लूज ब्लैक टी-शर्ट संग एक ऑल-ब्लैक कैज़ुअल लुक कैरी किया था. उन्होंने शाइनी पर्पल जैकेट भी पेयर की थी.
5/12
![वरुण शर्मा भी पार्टी में ग्रीन कलर की कलरफुर शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनकर पहुंचे थे. उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b1d267.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण शर्मा भी पार्टी में ग्रीन कलर की कलरफुर शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनकर पहुंचे थे. उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए.
6/12
![एक्ट्रेस निम्रत कौर भी दिनेश विजान की पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान निम्रत ब्लैक कलर के टॉप और बैगी डेनिम में स्टाइलिश लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15e52a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस निम्रत कौर भी दिनेश विजान की पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान निम्रत ब्लैक कलर के टॉप और बैगी डेनिम में स्टाइलिश लग रही थीं.
7/12
![‘डार्लिंग्स’ एक्टर विजय वर्मा भी मुंबई में दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर लाइमलाइट बटोरते नजर आए. उन्होंने बॉस की तरह डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में स्टाइलिश एंट्री की. वेन्यू में एंट्री करने से पहले एक्टर ने पैप्स को भी जमकर पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c317819.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘डार्लिंग्स’ एक्टर विजय वर्मा भी मुंबई में दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर लाइमलाइट बटोरते नजर आए. उन्होंने बॉस की तरह डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में स्टाइलिश एंट्री की. वेन्यू में एंट्री करने से पहले एक्टर ने पैप्स को भी जमकर पोज दिए.
8/12
![पंकज त्रिपाठी भी दिनेश विजान की पार्टी में शामिल हुए. पंकज इस दौरान ब्लैक कुर्ते पर रेड कलर का स्टॉल लिए नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/a269962fe1424e1ca3e68c328b9fed6147756.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी भी दिनेश विजान की पार्टी में शामिल हुए. पंकज इस दौरान ब्लैक कुर्ते पर रेड कलर का स्टॉल लिए नजर आए.
9/12
![हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पिता बने वरुण धवन भी पार्टी में डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. इस दौरान वरुण एक बेसिक ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और स्नीकर्स में नजर आए. बता दें कि वरुण ने अपनी फिल्म भेड़िया में बर्थडे बॉय के साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/e89666feb714ab9c3946f28f00c5d8c416d89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पिता बने वरुण धवन भी पार्टी में डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. इस दौरान वरुण एक बेसिक ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और स्नीकर्स में नजर आए. बता दें कि वरुण ने अपनी फिल्म भेड़िया में बर्थडे बॉय के साथ काम किया था.
10/12
![योद्धा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्राउन कलर की कार्गो पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे. उनके फैशनेबल ब्लैक एंड व्हाइट शूज उन्हे और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea8887fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योद्धा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्राउन कलर की कार्गो पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे. उनके फैशनेबल ब्लैक एंड व्हाइट शूज उन्हे और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे थे.
11/12
![सनी कौशल भी दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. सनी इस दौरान व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्राउन पैंट में डैशिंग लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf58e33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी कौशल भी दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. सनी इस दौरान व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्राउन पैंट में डैशिंग लग रहे थे.
12/12
![मुंज्या एक्टर अभय वर्मा भी फिल्म मेकर के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. अभय इस दौरान व्हाइट टीशर्ट पर पर्पल शर्ट पेयर किए डैशिंग लग रहे थे. उन्होंने इसके साथ बेज कलर की पैंट पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/62bf1edb36141f114521ec4bb41755798d6ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंज्या एक्टर अभय वर्मा भी फिल्म मेकर के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. अभय इस दौरान व्हाइट टीशर्ट पर पर्पल शर्ट पेयर किए डैशिंग लग रहे थे. उन्होंने इसके साथ बेज कलर की पैंट पहनी थी.
Published at : 27 Jul 2024 10:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)