ससुर नागार्जुन और पति नागा चैतन्य को नहीं पसंद बहू सामंथा की ये आदत, सास के समझाने पर नहीं मानी, तलाक के लिए चुका रहे हैं इतनी मोटी रकम
स्टार कपल सामंथा और नागा चैतन्य इन दिनों अपने बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तलाक को लेकर खबरे जोरों पर लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर बयान नहीं दिया है. सामंथा ने सोशस मीडिया पर अपने नाम से अक्किनेनी हटाकर सिर्फ 'एस' कर दिया था इसके बाद ये काफी कुछ जाहिर हो गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच अब ईटाइम्स ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से लेकर एलीमनी तक बहुत अहम जानकारी दी हैं. इस रिपोर्ट में तलाक के कारण से लेकर एलीमनी की रकम तक बहुत कुछ साफ बताया गया है.
ईटाइम्स की इस रिपोर्ट के अनुसार सामंथा का सिनेमा से प्यार ही उनके और नागा चैतन्य के रिश्तों के बीच खटास का कारण बन रहा है. सामंथा शादी के बाद भी किसी महत्वकांशी महिला की तरह अपने करियर और ग्लैमरस वर्कफ्रंट को छोड़ना नहीं चाहती हैं. ऐसे में वो फिल्मों में बोल्ड सीन्स से लेकर आए दिन कराए जाने वाले फोटोशूट्स तक किसी भी चीज से परहेज नहीं करना चाहती हैं.
तो वहीं दूसरी और उनके पति नागा चैतन्या और ससुर नागार्जुन को सामंथा द्वारा स्क्रीन पर अपने कर्व्स दिखाने का तरीका पसंद नहीं आता है. ऐसे में इसे लेकर कई बार उनकी सासू मां अमला ने भी उन्हे समझाया और उनका मन बदलने की नाकाम कोशिश की.
इसके बाद सुपरहिट वेब सीरीज 'फैमिली मैन-2' में सामंथा ने जो डेयरिंग किरदार निभाया उसके लिए उन्हें देशभर में तारीफें मिली, लेकिन इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सामंथा के इस फैसले ने अक्किनेनी परिवार के सदस्यों को बहुत परेशान किया है. इसी कारण ये रिश्ता अब तलाक के मोड़ तक आ पहुंचा है.
'ई-टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा और नागा चैतन्य ने अलग होने का फैसला करने के बाद दोनों की फैमिली कोर्ट में कई बार काउंसलिंग हो चुकी है. काउंसलिंग के बाद भी सामंथा और चैतन्य का फैसला नहीं बदला और 'ई-टाइम्स' के सूत्रों की मानें तो, तलाक पक्का हो जाएगा.
इसके साथ ही सूत्रों ने बताया है कि, अगले दो से तीन महीने में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं ईटाइम्स की इस रिपोर्ट में एलीमनी को लेकर भी बात की गई है. बताया जा रहा है कि सामंथा को तलाक के लिए गुजारा भत्ता के रूप में कुल 50 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें अचल संपत्ति और वर्तमान संपत्तियां शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -