3 शादीशुदा मर्दों पर आया था दिल, लेकिन प्यार में निकली बदकिस्मत, अब 49 साल की उम्र में तन्हा जिंदगी गुजार रही ये एक्ट्रेस
हम जिस 90 के दशक की एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो नगमा हैं. नगमा ने सलमान खान के साथ बागी - ए रिबेल फॉर लव से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म 1990 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसके बाद नगमा का करियर रफ्तार भरने लगा था. उन्होंने फिर यलगार, किंग अंकल, बेवफ़ा से वफ़ा, पुलिस और मुजरिम जैसे कुछ बड़े बैनर की फिल्में की और खूब पॉपुलैरिटी भी बटोरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद, नगमा ने अपनी अच्छी दोस्त दिव्या भारती की रिक्वेस्ट पर दक्षिण में अपनी किस्मत आजमाई. बाद में वह तमिल और तेलुगु सिनेमा में नंबर 1 हीरोइन बन गईं. साउथ में कई फिल्में करने के बाद वह वापस मुंबई आ गईं और भोजपुरी फिल्में करने लगीं. उनके काम और ग्लैमरस अवतार के लिए उन्हें भोजपुरी सिनेमा से भी काफी सराहना मिली.
नगमा ने बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी को मिलाकर 81 फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.
हालांकि नगमा न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा खबरों में रहीं. नगमा का जन्म 1974 में मुंबई, महाराष्ट्र में एक हिंदू पिता और एक मुस्लिम मां के घर नंदिता अरविंद मोरारजी के रूप में हुआ था. उनके पिता जैसलमेर के शाही परिवार से थे, जो बाद में गुजरात और फिर मुंबई में शिफ्ट हो गए थे. वह एक फेमस बिजनेसमैन थे जिन्हें कपड़ा इंडस्ट्री के दिग्गज के रूप में जाना जाता था.
हालांकि कुछ सालों के बाद नगमा के मां और पिता दोनों अलग हो गए और दूसरी शादी कर ली, लेकिन नगमा दोनों के करीब थीं, यहां तक कि पुणे में अपने पिता के अंतिम दिनों में भी वह उनके साथ थीं.अपने फिल्मी करियर के 16 साल बाद 2006 में अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने मीडिया के सामने खुलासा किया कि वह इतने बड़े बिजनेस टाइकून की बेटी हैं.
नगमा अब 49 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि एक्ट्रेस को तीन बार शादीशुदा मर्दों से इश्क हुआ था लेकिन हर बार उनका दिल टूट गया.
बता दें कि साल 2001 में नगमा पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थी लेकिन उन्होंने इसे हमेशा सीक्रेट रखा. सौरभ पहले से शादीशुदा थे और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. यहां तक कि दोनों के आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी करने के भी रूमर्स फैले थे, जिसे बाद में उन्होंने नकार दिया था. एक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे.
जब भी भारत कोई मैच हारता था तो लोग नगमा को ट्रोल करते थे. इसके दोनों के रिश्ते पर असर पड़ा और दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला किया था. इसके बाद नगमा ने जल्द ही साउथ में अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया और यहीं उनकी मुलाकात अगले शख्स से हुई थी.
सौरव गांगुली से ब्रेकअप के बाद नगमा को साउथ इंडियन एक्टर शरथ कुमार से प्यार हो गया था. शरथ कुमार अभिनेता और सांसद हैं जब उनकी मुलाकात नगमा से हुई तो वे पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि दोनों को प्यार हो गया लेकिन उनके अफेयर का कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं निकला. जैसे ही शरथ की पत्नी को अभिनेत्री के साथ उनके अफेयर के बारे में पता चला, उन्होंने उन्हें छोड़ दिया और जल्द ही तलाक के लिए अर्जी दी. विवाद के बाद नगमा ने शरथ से अलग होने का फैसला किया. जल्द ही शरथ ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं, जिसके कारण नगमा को साउथ में अपने फिल्मी करियर को अलविदा कहने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
दक्षिण भारतीय फिल्मों को अलविदा कहने के बाद नगमा ने अपना ठिकाना मुंबई कर लिया और भोजपुरी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया. उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ कई फिल्मों में काम किया. इस बार फिर, वह शादीशुदा रवि किशन के प्यार में पड़ गई लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि रवि की पत्नी को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से कोई दिक्कत नहीं थी. हालांकि नगमा ने कभी भी भोजपुरी स्टार के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
कई अफेयर के बाद भी नगमा प्यार के मामले में बदकिस्मत निकली. एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने आज तक शादी नहीं की है और वे तन्हा ही जिंदगी गुजार रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -