शादी रचाते ही ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुईं बी-टाउन की ये हसीनाएं, लिस्ट में शामिल मिस इंडिया का भी नाम
ट्विंकल खन्ना- इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना है. जो 90 के दशक में एक पॉपुलर एक्ट्रेस थी. लेकिन फिर उन्होंने साल 2001 में अक्षय से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की थी. इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई.
असिन – बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन ने कुछ ही फिल्मों में काम करके एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी कर ली थी.
मीनाक्षी शेषाद्री – इस लिस्ट में 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस ने भी शादी के बाद ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ दिया था. वो देश छोड़कर अमेरिका में सेटल हो गई थी.
नरगिस दत्त – हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रही नरगिस दत्त आज भले ही इस दुनिया में नहीं है. लेकिन लोगों के दिलों में बसी हुई है. एक्ट्रेस ने सुनील दत्त से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कर दिया था.
नम्रता शिरोडकर - नम्रता शिरोड़कर 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस थी. जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन एक्ट्रेस ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने बाद एक्टिंग से तौबा कर ली.
बता दें कि एक्ट्रेस साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीत चुकी हैं. आज एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -