महीने का 35 रुपये कमाता था ये एक्टर, 13 साल की उम्र से कर रहा काम, आज है 80 करोड़ का मालिक
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में वो दिन की सिर्फ एक मील लेते थे और उनकी कमाई महज 35 रुपये महीना हुआ करती थी. आज नाना पाटेकर की कुल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाना पाटेकर थिएटर और फिल्मों में 13 साल की कच्ची उम्र से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने एक निगेटिव रोल के साथ फिल्म गमन से अपने करियर की शुरुआत की थी.
हालांकि, पहली बार उन्होंने कामयाबी का स्वाद 1986 में मिला जब उनकी हिट फिल्म अंकुश में लोगों ने उन्हें नोटिस किया. फिल्म में उनके सिग्नेचर स्टाइल को लोगों ने काफी सराहा. एक दशक तक कई फिल्मों में काम करने के बाद नाना पाटेकर को असली पहचान और कमर्शियल सक्सेस परिंदा, तिरंगा, क्रांतिवीर, अग्नि साक्षी, खामोशी और भूत जैसी फिल्मों से मिली. अग्नि साक्षी में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
फिल्मों में उनकी डायलॉग डिलीवरी, हाथों के एक्सप्रेशन और गुस्सैल हावभाव ने उन्हें कई बार पुलिस इंस्पेक्टर के रौल में फिट बैठाया. एक वक्त था जब उनके बोले डायलॉग्स लोग कॉपी किया करते थे. इसी तरह उन्होंने वेलकम में उदय शेट्टी का रोल भी ऐसा किया जो उनके कॉमिक जॉनर की रेंज को बताता है. टैक्सी नंबर 9211, शागिर्द, अब तक छप्पन में नाना पाटेकर की एक्टिंग लाजवाब है.
नाना पाटेकर ने 2016 में एक मराठी फिल्म नटसम्राट की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग लोग आज भी याद करते हैं. ये क्लासिक फिल्म है. विक्रम गोखले और मेधा मांजेकर जैसे मराठी दिग्गजों से सजी इस फिल्म में नाना पाटेकर ने परिवार, पत्नी, बच्चों के बीच एक रिटायर शख्स का रोल किया है.
नाना पाटेकर ने 1990 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी भी बतौर कैप्टन ज्वॉइन किया था. उन्होंने अपनी फिल्म प्रहार- द फाइनल अटैक में मेजर के रोल के उस लिए तीन साल की आर्मी ट्रेनिंग भी ली थी. उस वक्त उन्होंने जनरल वीके सिंह के साथ मिलकर काम किया था.
1999 में कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने एक्टिंग करियर को रोककर मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के साथ मिलकर अपना योगदान दिया था. हाल में ही नाना पाटेकर की फिल्म वनवास रिलीज हुई है. इस फिल्म को गदर फेम अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -