जिस फिल्म के लिए नाना पाटेकर ने गिरवी रख दिया था घर, उसने पलटी करियर की दिशा...जानें ऐसा क्या हुआ ?
दरअसल फिल्म ‘अंकुश’ के लिए डायरेक्टर प्रोड्यूसर एन. चंद्रा ने नाना पाटेकर को दस हजार रूपये में लीड किरदार में साइन किया था. इस फिल्म के लिए चंद्रा ने नाना पाटेकर को तीन हजार रुपये एडवांस दिए थे और सात हजार रुपये का पेमेंट डिस्ट्रीब्यूटर्स के फिल्म खरीदने के बाद होना तय हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाना इस फिल्म को लेकर काफी खुश थे और उन्होंने तय भी कर लिया था कि जब सात हजार रुपये मिलेंगे तो वो इन रुपयों से एक चमचमाता नया स्कूटर खरीदेंगे.
लेकिन फिल्म के शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही प्रोड्यूसर को आर्थिक तंगी ने घेर लिया और उन्होंने फैसला किया कि वो शूटिंग रोक देंगे.
नाना पाटेकर इस फिल्म से इतना प्रभावित थे कि वो किसी भी सूरत में फिल्म को बंद नहीं होने देना चाहते थे. नाना ने अपने घर को दो लाख रुपये की कीमत पर गिरवी रख दिया और प्रोड्यूसर को पैसा दे दिया. जिसके बाद इस फिल्म का काम फिर से शुरू हो सका.
फिल्म ‘अंकुश’ अपने दौर में शानदार फिल्मों में शुमार हुई और हिट साबित हुई. इस फिल्म ने ना सिर्फ नाना पाटेकर के करियर को नई दिशा दी बल्कि उन्हें एक जाना पहचाना चेहरा भी बना दिया.
इसके बाद एन. चंद्रा ने बाद में नाना पाटेकर का घर छुड़वाया और फिर उन्हें सात हजार रुपये की फीस के साथ एक चमचमाता स्कूटर भी गिफ्ट किया था.
बता दें कि नाना पाटेकर ने अपने अभी तक के करियर में ‘क्रांतिवीर’, ‘वेलकम’, ‘तिरंगा’, परिंदा, ‘प्रहार’, ‘वेलकम बैक’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -