बेटे की मौत के सदमे में स्मोकिंग की लग गई थी लत, एक दिन में 60 सिगरेट पी जाता था ये एक्टर, कार में नहीं बैठते थे लोग
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नाना पाटेकर हैं. नाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करने वाले नाना पाटेकर ने हाल ही में कुछ कड़वी सच्चाइयों का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सिगरेट पीने की लत थी.
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि उनका बड़ा बेटा जन्म से ही हेल्थ रिलेटिड समस्याओं से जूझ रहा था. उन्होंने कहा, उनकी एक आंख में दिक्कत थी, दिखाई नहीं देता था. मुझे इतनी घिन आती थी कि जब मैंने उन्हें देखा तो मैंने सोचा कि लोग क्या सोचेंगे, नाना का कैसा बेटा है. मैंने ये नहीं सोचा कि उसने कैसा महसूस किया या उसे कैसा महसूस हुआ होगा, मैंने केवल इस बारे में सोचा कि लोग मेरे बेटे के बारे में क्या सोचेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मुलाकात अपनी पत्नी से कैसे हुई और उन्होंने अपने बेटे का नाम दुर्वासा रखा था. उन्होंने कहा, उसका नाम दुर्वासा था. उन्होंने हमारे साथ ढाई साल बिताए. लेकिन आप क्या कर सकते हैं, जीवन में कुछ चीजें होती रहती हैं.
नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि उनके बेटे की मौत ढाई साल की उम्र में हो गई थी तो वह सदमे में चले गए थे. वह स्मोकिंग के इतने आदी हो गए थे कि एक दिन में 60 सिगरेट पी जाते थे और उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने धूम्रपान कैसे छोड़ा.
नाना ने बताया, उस समय, मैं एक दिन में लगभग 60 सिगरेट पीता था. मैं नहाते समय भी सिगरेट पीता था. लेकिन यह बहुत बुरी बात है. बदबू की वजह से मेरी कार में कोई नहीं बैठता था. मैंने कभी ज़्यादा शराब नहीं पी, लेकिन मैं बहुत सिगरेट पीता था.
नाना पाटेकर ने आगे खुलासा किया कि आखिरकार उन्होंने अपनी बहन की वजह से स्मोकिंग करना छोड़ दिया था. नाना ने बताया, यह मेरी बहन की वजह से था कि मैंने स्मोकिंग छोड़ी थी. उसने अपना इकलौता बेटा खो दिया. फिर मेरी बहन ने मुझे स्मोकिंह के बाद खांसते हुए देखा. उसने कहा, 'तुम और क्या देखना चाहते हो?'
नाना पाटेकर अपनी बहन के इस कमेंट से काफी हर्ट हुए और फिर उन्होंने उसी दिन स्मोकिंग करना छोड़ दिया.
वर्क फ्रंट की बात करे को नाना पाटेकर पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -