एक्सप्लोरर
Gadar 2 और Jawan के विरोध में बॉलीवुड से उठी आवाज, दिग्गज एक्टर ने कहा- देखने गया लेकिन झेल नहीं पाया...
Jawan- Gadar 2: शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है वहीं सनी देओल की गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया लेकिन बॉलीवुड के ही कुछ दिग्गज एक्टर ने इन फिल्मों का विरोध किया है.
![Jawan- Gadar 2: शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है वहीं सनी देओल की गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया लेकिन बॉलीवुड के ही कुछ दिग्गज एक्टर ने इन फिल्मों का विरोध किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/b096e21e3224176dd1d3bbd347fff2151694592050816209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जवान और गदर 2 का बॉलीवुज के दिग्गज एक्टरों ने किया विरोध
1/9
![शाहरुख खान स्टारर जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब से ये फिल्म देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. फिल्म ने अब तक कईं रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/2f1260d0365e4b9f93f3493b3444d38ded00a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान स्टारर जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब से ये फिल्म देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. फिल्म ने अब तक कईं रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
2/9
![कमाई की बात करें तो शाहरुख खान स्टारर जवान ने रिलीज के छठे दिन 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल 6दिनों की कमाई 345.58 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/20c5b0e50443ff397e769c1deb269111ed24c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कमाई की बात करें तो शाहरुख खान स्टारर जवान ने रिलीज के छठे दिन 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल 6दिनों की कमाई 345.58 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.
3/9
![शाहरुख खान की जवान की खुमारी हर जगह छाई हुई क्या आम लोग क्या सेलेब्स हर कोई किंग खान की इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है ऐसे में बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर को ये फिल्म पसंद नहीं आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/e3681df3e640d1df9e25937bcae1cee0c578d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की जवान की खुमारी हर जगह छाई हुई क्या आम लोग क्या सेलेब्स हर कोई किंग खान की इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है ऐसे में बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर को ये फिल्म पसंद नहीं आई है.
4/9
![जल्द ही फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आने वाले नाना पाटेकर ने बिना 'जवान' का नाम लिए इस पर निशाना साधा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान नाना पाटेकर ने पैरलल और कमर्शियल सिनेमा के बीच अंतर को लेकर कहा कि दोनों के बीच जो अंतर था वो अब नहीं रहा. उन्होंने कहा ओटीटी आने के बाद हर फिल्म को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है. नाना पाटेकर ने आगे कहा कि जिस तरह की फिल्में अब आ रही हैं लोगों को उस तरह की फिल्में देखने के लिए फोर्स किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/ef617d3552ad62efc41f54b19fd3006007cdb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जल्द ही फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आने वाले नाना पाटेकर ने बिना 'जवान' का नाम लिए इस पर निशाना साधा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान नाना पाटेकर ने पैरलल और कमर्शियल सिनेमा के बीच अंतर को लेकर कहा कि दोनों के बीच जो अंतर था वो अब नहीं रहा. उन्होंने कहा ओटीटी आने के बाद हर फिल्म को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है. नाना पाटेकर ने आगे कहा कि जिस तरह की फिल्में अब आ रही हैं लोगों को उस तरह की फिल्में देखने के लिए फोर्स किया जा रहा है.
5/9
![नाना ने आगे शाहरुख खान की फिल्म का नाम लिए बिना तंज कसा, “ मैंने कल बहुत ही हिट फिल्म देखी लेकिन मैं पूरी देख नहीं पा रहा था. मैं उसे झेल नहीं पा रहा था. लेकिन वो बहुत चलती है यार. अब चलती है तो हमें बार-बार इस तरह का मैटिरियल दिखाकर मजबूर किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/afa559a17a73a8f796c197b28d1cf2bfcc350.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नाना ने आगे शाहरुख खान की फिल्म का नाम लिए बिना तंज कसा, “ मैंने कल बहुत ही हिट फिल्म देखी लेकिन मैं पूरी देख नहीं पा रहा था. मैं उसे झेल नहीं पा रहा था. लेकिन वो बहुत चलती है यार. अब चलती है तो हमें बार-बार इस तरह का मैटिरियल दिखाकर मजबूर किया जाता है.
6/9
![वहीं इससे पहले बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर 2 पर निशाना साधा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/cc18fcc5b7cab6fbbbe4481c9bbcaa45b0fc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इससे पहले बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर 2 पर निशाना साधा था.
7/9
![‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों की भारी सफलता के बारे नसीरुद्दीन शाह ने कहा lE कि हालांकि उन्होंने फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह परेशान करने वाला लगता है कि इन फिल्मों को भारी सफलता मिल रही है. जबकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/86fd4e2d2bd98b8b69279feff366ed303064b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों की भारी सफलता के बारे नसीरुद्दीन शाह ने कहा lE कि हालांकि उन्होंने फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह परेशान करने वाला लगता है कि इन फिल्मों को भारी सफलता मिल रही है. जबकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलती है.
8/9
![वहीं गदर 2 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/c13ab2ddee51098babac22b55ecb49ea4515c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं गदर 2 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
9/9
![इन सबके बीच द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस को खतरनाक बताने पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नसीरुद्दीन शाह को मुंहतोड़ जवाब दिया है. विवेक ने शाह के लिए कहा कि वे बूढ़े हो गए हैं और अपनी जिंदगी से निराश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/414b309f973096c095a31dd01ac573cc73b32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सबके बीच द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस को खतरनाक बताने पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नसीरुद्दीन शाह को मुंहतोड़ जवाब दिया है. विवेक ने शाह के लिए कहा कि वे बूढ़े हो गए हैं और अपनी जिंदगी से निराश हैं.
Published at : 13 Sep 2023 01:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)