Nancy Tyagi Profile: लॉकडाउन में छूटी पढ़ाई फिर पैसों के लिए शुरू किया ये काम! कौन हैं नैंसी त्यागी जिसने कान्स में खुद सिलकर पहनी ड्रेस?
महज 21 साल की नैंसी त्यागी एक फैशन इंफ्लूएंसर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे बड़े-बड़े डिजाइनर्स को कॉपी करके ड्रेस सिलती हैं और इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात ये है कि नैंसी जो आउटफिट्स सिलती हैं ये स्क्रैच से तैयार करती हैं जो कि बहुत सस्ते में बन जाता है. ऐसे में लोग उनके वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.
कान्स में डेब्यू करने के बाद से नैंसी त्यागी लाइमलाइट में आ गई हैं. इसकी वजह ये है कि नैंसी ऐसी पहली लड़की बनी हैं जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर अपने बनाए गए आउटफिट के साथ एंट्री ली है.
ब्रूट इंडिया से बात करते हुए नैंसी ने बताया कि उन्होंने अपना आउटफिट खुद तैयार किया है जिसे बनाने में उन्हें एक महीने का वक्त लगा. नैंसी की इस ड्रेस के लिए उन्हें 1000 मीटर फैब्रिक की जरूरत पड़ी.
नैंसी कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका रास्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल तक जा पहुंचेगा. नैंसी को कान्स में डिजिटल क्रिएटर के अवार्ड से भी नवाजा गया है.
नैंसी त्यागी यूपी के बागपत की रहने वाली हैं और वे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थीं. लेकिन लॉकडाउन में उनकी कोचिंग बंद हो गई और पैसे कमाने के लिए उन्होंने अपने टैलेंट को आजमाया.
बेटर इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में नैंसी ने बताया था कि उनके पिता उनके दिल्ली जाकर पढ़ाई करने के खिलाफ थे. ऐसे में उन्होंने किसी तरह का खर्चा देने से अपने हाथ पीछे कर लिए और तब उनकी मां ही थीं जो उन्हें सबके खिलाफ जाकर दिल्ली लेकर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -