नरगिस दत्त का जवाहरलाल नेहरू के साथ था खास रिश्ता, इस वजह से एक्ट्रेस का हुआ था नेहरू फैमिली से जुड़ाव
बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस रहीं नरगिस की मां जद्दनबाई थीं और उनके पिता का नाम मोहन बाबू था. जद्दन बाई मुस्लिम थीं और पेशे से तवायफ थीं. वे कोलकाता के एक कोठे पर बैठती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराइटर मोहन देसाई की नरगिस की फैमिली पर लिखी गई किताब में इस बात का जिक्र किया गया है कि दिवंगत एक्ट्रेस की फैमिली का नेहरू परिवार से गहरा ताल्लुक था.
देसाई ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि नरगिस और उनकी फैमिली के आजादी से पहले से जवाहरलाल नेहरू से खास रिश्ते थे.
किताब में लिखा गया है कि नरगिस की मां जद्दनबाई नेहरू फैमिली से जुड़ी रही थीं. वे पंडित नेहरू को अपने बड़े भाई की तरह मानती थीं और उनकी कलाई पर राखी भी बांधती थीं. इस वजह से नरगिस भी पंडित नेहरू का बहुत सम्मान करती थीं. पंडित नेहरू भी नरगिस को बेटी की तरह ही मानते थे.
नरगिस इंदिरा गांधी के भी बेहद क्लोज थी. इस पुरानी तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
नरगिस से शादी के बाद सुनील दत्त के भी नेहरू फैमिली से अच्छे ताल्लुकात हो गए थे.
बता दें कि कई सालों बाद नरगिस को उनके फिल्मों में शानदार काम के चलते राष्ट्रीय सम्मान पदमश्री से नवाजा गया था. वे राज्यसभा के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
वहीं नरगिस की मौत के बाद उनके पति और एक्टर सुनील दत्त कांग्रेस सांसद और मंत्री पद पर रहे थे.
सुनील दत्त के निधन के बाद उनकी बेटी प्रिया ने राजनीति में एंट्री की थी और कांग्रेस के टिकट पर मुंबई में अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -