रणबीर कपूर संग इस हसीना की डेब्यू फिल्म रही थी हिट, रातों-रात मिले फेम से हुई डिप्रेशन की शिकार, अब कर रही ये काम
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी हैं. नरगिस फाखरी के पिता पाकिस्तानी और मां चेक से हैं. वह 80 और 90 के दशक में भारतीय फिल्मों के प्रभाव से दूर अमेरिका के क्वींस में पली बढ़ीं थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App16 साल की उम्र में नरगिस ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 2004 में वे अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी दिखाई दीं.
फिर 2009 में किंगफिशर कैलेंडर में दिखाई देने के बाद उन्हें पहली बार भारत में नोटिस किया गया. हालांकि वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं फिर उन्हें एक ई-मेल आया.और एक कास्टिंग कॉल के बाद नरगिस ने फिल्मों में ना आने के अपने फैसले को बदल दिया.
इसके बाद उन्होंने रॉकस्टार की हीर के लिए ऑडिशन दिया और ये भूमिका उन्हें मिल गई. रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी की डेब्यू फिल्म सुपर-डुपर हिट रहीं और वे रातों-रात स्टार बन गईं.
रॉकस्टार की सक्सेस के बाद, नरगिस ने कई अन्य सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अज़हर और हाउसफुल 3 शामिल हैं. उन्होंने ढिशूम और किक जैसी फिल्मों में स्पेशल डांस नंबर भी किए, जिससे वे इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गई थीं.
हालांकि, नरगिस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने उस फेम और उसके साथ आए प्रेशर को एंजॉय नहीं किया.
दरअसल मसाला के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में नरगिस ने याद करते हुए कहा, “मैंने आठ साल तक हर दिन काम किया और मुझे मुश्किल से ही अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिला. तनाव के कारण मुझे अस्वस्थता महसूस हुई. परिणामस्वरूप, मुझमें हेल्थ इश्यूज हो गए. क्या मैं उदास था? मुझे लगता है आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं अपनी सिचुएशन से नाखुश थी और खुद से सवाल कर रहा थी कि मैं अभी भी वहां क्यों थी. आख़िरकार नरगिस ने 2020 के आसपास फ़िल्मों से दो साल का ब्रेक ले लिया था.
साल 20023 में, नरगिस ने शिव शास्त्री बाल्बोआ में सपोर्टिंग रोल के साथ एक बार फिर हिंदी फिल्मों में कमबैक किया था.
इसके बाद, उन्होंने पवन कल्याण के साथ मेगा-बजट पीरियड ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू साइन की. यह फिल्म उनकी तेलुगु भाषा की पहली फिल्म होगी और इस साल के एंड में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -