Vivaan Shah Birthday: नसीरुद्दीन के बेटे होने के बावजूद बॉलीवुड में क्यों नाकामयाब रहे विवान? यहां जानें सबकुछ
नसीरुद्दीन और रत्ना पाठक शाह के घर 11 जनवरी 1990 के दिन विवान का जन्म हुआ था. विवान भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्होंने अपनी पहली फिल्म 20 साल की उम्र में की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौर करने वाली बात यह है कि विवान अपने पिता नसीरुद्दीन शाह की तरह संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वह साल 2011 में पहली बार 'सात खून माफ' फिल्म में नजर आए थे.
विवान की पढ़ाई-लिखाई देहरादून के मशहूर स्कूल 'द दून स्कूल' से हुई थी. वह अपने घर में सबसे छोटे हैं और अपने बड़े भाई इमाद शाह के बेहद करीब हैं.
सात खून माफ के बाद विवान 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में विवान के अभिनय को काफी सराहा गया था.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि विवान और शाहिद कपूर कजिन हैं. दरअसल, रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक सगी बहनें हैं और सुप्रिया पाठक की शादी शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर से हुई है.
विवान 'बॉम्बे वेलवेट', 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना', 'कोट' और 'कबाड़- द क्वाइन' आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता की तरह कामयाबी नसीब नहीं हुई.
अब हम विवान की लव लाइफ के बारे में बात करते हैं. कुछ समय पहले विवान का नाम कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन के साथ जुड़ चुका है.
इसके बाद अभिनेत्री करिश्मा शर्मा और विवान की डेटिंग की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -