एक्सप्लोरर
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये एक्ट्रेस, दो-दो बार हुई वेडिंग, फिर भी नहीं बचा पति संग रिश्ता
इन दिनों इस अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. दरअसल इस एक्ट्रेस की अपने क्रिकेटर पति संग शादी टूटने की खबरें हैं. चलिए जानते हैं ये अदाकारा कौन हैं?
![इन दिनों इस अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. दरअसल इस एक्ट्रेस की अपने क्रिकेटर पति संग शादी टूटने की खबरें हैं. चलिए जानते हैं ये अदाकारा कौन हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/73f18988bd6c4216f44c23036b3e3d531716800344059209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस एक्ट्रेस का एक क्रिकेटर पर दिल आ गया और फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई. अभिनेत्री शादी से पहले ही प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने दो बार क्रिकेटर संग शादी की. बावजूद इसके इस अदाकारा का पति संग रिश्ता नहीं बच सका है.
1/10
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नताशा स्टेनकोविक हैं. खबरें हैं कि नताशा और हार्दिक पांड्या डिवोर्स ले रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/884d6577a5bca073f3a6cdc2175afdc3684f0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नताशा स्टेनकोविक हैं. खबरें हैं कि नताशा और हार्दिक पांड्या डिवोर्स ले रहे हैं.
2/10
![बता दें कि 1992 में सर्बिया के पॉज़ारेवैक में रहने वाली नताशा स्टेनकोविक 20 साल की उम्र में 2012 में भारत आ गईं. उन्होंने 2013 की फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वह डांस ट्रैक 'अइयो जी' में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/cf6bf7792f0d9ec26c4fdd2196de51e50d7a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 1992 में सर्बिया के पॉज़ारेवैक में रहने वाली नताशा स्टेनकोविक 20 साल की उम्र में 2012 में भारत आ गईं. उन्होंने 2013 की फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वह डांस ट्रैक 'अइयो जी' में नजर आई थीं.
3/10
![2014 में, नतासा ने बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था लेकिन 28 दिनों के बाद वे शो से एविक्ट हो गई थीं. वे 2015 में बादशाह के लोकप्रिय ट्रैक डीजे वाले बाबू से पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद 2016 से 2019 तक, नताशा को फुकरे रिटर्न्स, डैडी और द बॉडी जैसी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करते हुए देखा गया था. उन्होंने 2018 में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ-स्टारर ज़ीरो में भी एक कैमियो रोल प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/bb48f17f5a3f3a4ced69930e542489a2dadf3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2014 में, नतासा ने बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था लेकिन 28 दिनों के बाद वे शो से एविक्ट हो गई थीं. वे 2015 में बादशाह के लोकप्रिय ट्रैक डीजे वाले बाबू से पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद 2016 से 2019 तक, नताशा को फुकरे रिटर्न्स, डैडी और द बॉडी जैसी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करते हुए देखा गया था. उन्होंने 2018 में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ-स्टारर ज़ीरो में भी एक कैमियो रोल प्ले किया था.
4/10
![नतासा स्टेनकोविक ने 2014 में एक साल के लिए अभिनेता और रियलिटी टीवी स्टार एली गोनी को डेट किया था. साल 2019 में, उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी एक साथ भाग लिया, जिसमें वे चौथे स्थान पर रहे. हालांकि इनका ब्रेकअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/8fbe91219fd7d7457a0e4c34bd736d0658481.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नतासा स्टेनकोविक ने 2014 में एक साल के लिए अभिनेता और रियलिटी टीवी स्टार एली गोनी को डेट किया था. साल 2019 में, उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी एक साथ भाग लिया, जिसमें वे चौथे स्थान पर रहे. हालांकि इनका ब्रेकअप हो गया था.
5/10
![इसके बाद नताशा की लाइफ में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुई और मुलाकातों का सिलसिला भी चल पड़ा और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/a796fa1637eec0c6319cf3888e773746733da.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद नताशा की लाइफ में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुई और मुलाकातों का सिलसिला भी चल पड़ा और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे
6/10
![सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने और टॉप इंडियन क्रिकेटर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी, 2020 को सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की. उन दोनों ने 31 मई को एक इंटीमेट फंक्शन में शादी कर ली थी. और 2020 में कोविड-19 की वजह से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान शादी के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस और मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 30 जुलाई को अपने बेटे का वेलकम किया था. जिसका नाम अगस्त्य है. यानी नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/95ec076783d5b1615526917b1d5baff338fb6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने और टॉप इंडियन क्रिकेटर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी, 2020 को सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की. उन दोनों ने 31 मई को एक इंटीमेट फंक्शन में शादी कर ली थी. और 2020 में कोविड-19 की वजह से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान शादी के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस और मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 30 जुलाई को अपने बेटे का वेलकम किया था. जिसका नाम अगस्त्य है. यानी नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं.
7/10
![पिछले साल 14 फरवरी 2023 को वेलेंटाइन डे के मौके पर, नताशा और हार्दिक ने राजस्थान के उदयपुर में दूसरी बार एक इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/00a7a5061e9ba495c209f22a09270c0a8e605.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल 14 फरवरी 2023 को वेलेंटाइन डे के मौके पर, नताशा और हार्दिक ने राजस्थान के उदयपुर में दूसरी बार एक इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग की थी.
8/10
![कपल की दूसरी बार शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/589d48b1872b840ccaff681275b847da46b9d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपल की दूसरी बार शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
9/10
![नताशा और हार्दिक की दूसरी बार हुई शादी में उनका बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/181484e863f38a59b9a1a289ea7d191a73b64.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा और हार्दिक की दूसरी बार हुई शादी में उनका बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था.
10/10
![फिलहाल ये कपल शादी में अनबन को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. कहा जा रहा है कि नताशा और हार्दिक तलाक ले रहे हैं. हालांकि दोनों में से अभी तक किसी ने भी अपने तलाक को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/4fbf4fe30411e7970b5e9ebb2f1bd684c79a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल ये कपल शादी में अनबन को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. कहा जा रहा है कि नताशा और हार्दिक तलाक ले रहे हैं. हालांकि दोनों में से अभी तक किसी ने भी अपने तलाक को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
Published at : 27 May 2024 02:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)